यदि आप Mobile फोन का इस्तेमाल करते हैं और उनसे जुड़ी Services का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Recharge करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे Recharge Karne Wala Apps बताएंगे जिससे आप अपना Mobile आसानी से Recharge कर सकते हैं।
पहले के समय में हमें अपने Mobile Phone को Recharge करने के लिए दुकानों पर जाना पड़ता था। जिससे हमारा कीमती समय बर्बाद हो जाता था। पर अभी के समय में हम अपना Mobile घर पर ही Recharge कर लेते हैं जिससे हमारा समय और पैसा दोनों बचता है।
जब हम दुकानों पर जाकर Recharge करवाते थे तो दुकानदार हमसे Recharge करने के कुछ Extra Fees लेते थे। पर वर्तमान समय में हम अपने Mobile में मौजूद Recharge करने वाले App से अपना Mobile Recharge कर लेते हैं जिससे हमें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती और कोई Extra Fees भी नहीं देना पड़ता है।
वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों के Mobile फोन में इंटरनेट मौजूद है और हम Mobile में ही मौजूद Apps का इस्तेमाल करके आसानी से अपना फोन Recharge कर लेते हैं।
विषय सूची
Recharge Karne Wala Apps
यदि आप Mobile Recharge Karne Wala Apps का इस्तेमाल करके अपना फोन Recharge करते हैं तो आपको इसमें अच्छे-अच्छे Offers और Cashback देखने को मिलते हैं। अलग-अलग Apps में आपको अलग-अलग Offers देखने को मिलेगा जिससे आप आसानी से Recharge और अपना पैसा बचत कर सकते हैं।
नीचे हमने उन सभी Apps के नाम और Features का विवरण दिया है जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं कौन सा App आपके लिए अच्छा है और कौन सा नहीं।
इन सभी Apps का इस्तेमाल करके आप विभिन्न प्रकार के Recharge आप कर सकते हैं जैसे DTH Recharge, Mobile Recharge, Broadband Recharge आदि आप कर सकते हैं।
बहुत से ऐसे काम भी है जो आप इन Mobile Recharge करने वाले App के माध्यम से कर सकते हैं जैसे Electricity Bill, Gas का Bill, वाटर Bill इन सभी प्रकार के भुगतान ओं को आप अपने Mobile में मौजूद App के माध्यम से कर सकते हैं।
यह सभी App आपको बहुत अच्छा Offer और Cashback देते हैं जिससे आप की अच्छी खासी बचत हो जाती है। आइए देखते हैं कौन कौन सा वह Apps है?
1. Amazon Pay
अमेजन के बारे में आप सभी ने सुना होगा यह एक प्रसिद्ध Shopping वेबसाइट है जो सभी प्रकार की वस्तु बेचती है। हाल ही में Amazon ने अपना Amazon Pay निकाला है जो अलग-अलग तरह के Recharge और Bill का भुगतान करने मैं सक्षम है।
जैसा कि आप लोग जानते होंगे की Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। Offer देने में Amazon से बड़ी कोई कंपनी नहीं हो सकती। पहले Product को खरीदते समय यह Offer दिया करती थी लेकिन अमेजॉन Wallet के व्यापार में भी Amazon पर के माध्यम से उतर गई है।
यह एक बहुत बड़ा कारण है कि Amazon Pay Recharge Karne Wala Apps में सबसे अच्छा है। इसीलिए हमने इसे पहले पायदान पर रखा है।
इस्तमाल
Amazon Pay के द्वारा आप सभी तरह के Recharge और Bill का भुगतान कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप Amazon पर Shopping करते समय भी Payment कर सकते हैं।
Amazon Pay आपको हर महीने Mobile Recharge Karne पर काफी अच्छा Offer दे देता है जिससे आप की अच्छा Wala बचत हो जाता है। Amazon Pay का इस्तेमाल Apps और वेबसाइट दोनों माध्यमों से कर सकते हैं।
Amazon Pay App की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा जहां से आप अपना Balance मैनेज कर सकते हैं।
- UPI की सुविधा जिसके जरिए आप किसी के साथ पैसों का लेनदेन कर सकते हैं
- हर तरह की ऑनलाइन भुगतान करने मैं सक्षम
- Amazon से खरीदे गए सामान को रिटर्न करने पर आसानी से रिफंड प्राप्त हो जाता है
Amazon Pay App Details
Apps का नाम | Amazon Shopping |
Download | 100M+ |
Rating | 4.5 |
Publisher | Amazon Mobile LCC |
Size | 50MB |
2. Google Pay
इस को कौन नहीं जानता Google का इस्तेमाल हम लोग रोजाना करते हैं। Google का ही एक Product है जिसका नाम है Google Pay इसका इस्तेमाल अलग-अलग तरह के ऑनलाइन Recharge और Bills के भुगतान के लिए होता है।
Google Pay बहुत प्रसिद्ध कंपनी है इसलिए आप इस पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इसकी Security सबसे अच्छी है। Google Pay तो Google ने बहुत पहले ही बाजारों में लाया था।
लेकिन तब वह इतना प्रसिद्ध नहीं हो पाया। लेकिन 2019 में Google ने Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दीया। तब जाकर Google पर बहुत प्रसिद्ध होने लगा।
Google पर का UPI वर्तमान में सबसे ज्यादा प्रचलित है। क्योंकि Google UPI आपको बहुत ही सीधा-साधा इंटरफ़ेस देता है जिसके जरिए आप पैसों का लेनदेन आसानी से कर पाते हैं।
इस्तमाल
Google Pay के माध्यम से आप Mobile Recharge, Bill Payment, DTH Recharge, डायरेक्ट Payment, Bank Payment इन सभी तरह के भुगतान ओं को आप आसानी से कर सकते हैं।
इस पर को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है यदि आप किसी के साथ पैसों का लेनदेन करते हैं तो सिर्फ उसके Mobile नंबर से ही आप आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
Google Pay मैं आपको अच्छा खासा Cashback और Offer देखने को मिलता है। जिसका उपयोग करके आप कुछ पैसे बचा सकते हैं। Google बहुत से कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है।
इसलिए आपको इसके इस्तेमाल करने पर अलग लगता है कि Coupons भी दिया आते हैं जिसके जरिए आप दूसरी कंपनियों के Services में कैसे बचा सकते हैं।
Google Pay की सुविधाएं
- इसमें आपका Bank ही आपका Wallet बन जाता है
- सभी पैसों का लेनदेन सीधे आपके Bank खातों से होता है।
- इसमें आप अपना UPI आईडी को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं
- अपने UPI का सर्वर भी आप चेंज कर सकते हैं।
- यह बहुत Secure मानी जाती है।
Google Pay App Details
नाम | Google पर |
Download | 100M+ |
Rating | 4.1 |
Size | 25MB |
Publisher | Google एनसीसी |
3. Phonepe
Phonepe भारत में बहुत ही प्रसिद्ध App है। Phonepe को भारत में 2015 में लांच किया गया था जो UPI Payment के लिए बहुत लोकप्रिय हुआ था। Phonepe को आप प्ले स्टोर से आसानी से Download कर सकते हैं।
इसमैं आपको क्यूआर Code की सुविधा भी मिलती है जिसके जरिए आप किसी के क्यूआर Code को स्कैन करके उसे Payment कर सकते हैं।
Phonepe से भुगतान करते समय आप अलग-अलग तरह की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Phonepe Wallet, Credit Card या Debit Card, UPI और Net Banking। इसके साथ-साथ आप Redeem Code का इस्तेमाल करके भी Payment कर सकते हैं।
इस्तमाल
Phonepe का इस्तेमाल करके आप Mobile, DTH, Broadband और विभिन्न प्रकार के Recharge आप आसानी से कर सकते हैं। साथ ही अलग-अलग तरह के Bill का भुगतान आप Phonepe के माध्यम से कर सकते हैं।
इसमैं आपको DTH Recharge अथवा Gas और वाटर Bill का Payment करने पर अच्छी खासी Cashback मिलती है। Phonepe को आप किसी के साथ साझा करते हैं तो उसमें भी आपको अच्छी खासी लाभ होती है।
Phonepe की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा Phonepe में उपलब्ध है
- UPI की सुविधा
- QR Code Scan की सुविधा
- डायरेक्ट Payment
PhonePe App Detail
नाम | PhonepePe |
Downlao | 100M+ |
Rating | 4.4 |
Size | 36MB |
Publisher | PhonePe |
4. Paytm
PayTm भारत में बहुत लोकप्रिय है जिसके जरिए रोजाना लाखों का लेनदेन आप कर सकते हैं। PayTm एक Mobile Recharge वाला App है जो आपको भारत में मौजूद विभिन्न प्रकार की Online Services में भुगतान करने का विकल्प देता है।
वर्तमान समय में भारत में Paytm Ko Recharge Karne Wala Apps में सबसे उपयोगी मणि जाती है।
क्योंकि PayTm आपको भारत में सभी दुकानों और कस्बों पर देखने को मिल जाएगा। जहां आप उन दुकानदारों से सामान खरीद कर उसे PayTm के माध्यम से आसानी से Payment कर सकते हैं।
PayTm में भुगतान करने के समय UPI, PayTm Wallet, PayTm Bank, Credit Card, Debit Card, Net Banking और Vouchers का इस्तेमाल करके Payment कर सकते हैं।
इस्तमाल
PayTm में आपको UPI और Wallet दोनों की सुविधाएं मिलती है। आप जिस का व्यवहार करना चाहे उसका व्यवहार आप आसानी से कर सकते हैं। साथ ही इसमें आपको PayTm Bank का विकल्प मिलता है जहां आप अपना प्राइवेट Bank खोलकर पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।
आप चाहे तो PayTm Bank का इस्तेमाल आप अपने सेकेंडरी Bank के रूप में कर सकते हैं जिससे आपका पर्सनल Bank सुरक्षित रहेगा।
इसका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग प्रकार के ऑनलाइन भुगतान जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Broadband Recharge और Gas बिजली Bill आदि सभी प्रकार के भुगतान आप PayTm के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
इस पर आपको PayTm मॉल नाम से एक Shopping सुविधा भी मिल जाती है। जहां से आप अलग-अलग तरह के Product को खरीद सकते हैं और खरीदते समय PayTm Wallet का इस्तेमाल कर सकते हैं।
PayTm आपको Mobile Recharge, DTH Recharge और Broadband Recharge पर काफी अच्छी Cashback और Offers देती है। जब आप PayTm इस्तेमाल करते हैं तो PayTm आपको समय-समय पर Promo Code्स और PayTm Points देती है जिसका इस्तेमाल आप Cashback के रूप में कर सकते हैं।
PayTm App की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा मिलती है
- UPI की सुविधा मिलती है
- लगभग लगभग सभी दुकानों मैं आपको PayTm देखने को मिलता है
- Shopping भी कर सकते हैं
- भारत में मौजूद छोटे से छोटे कंपनी भी PayTm से Payment लेती है
PayTm App Details
नाम | PayTm |
Download | 100M+ |
Rating | 4.6 |
Size | 35 एमबी |
Publisher | One97 |
5. Freecharge
FreeCharge को Recharge करने के लिए बहुत अच्छी App मानी जाती है इसका इस्तेमाल करके आप अपना Mobile Recharge आसानी से कर सकते हैं।
इस मैं आपको Wallet की बहुत अच्छी सुविधा मिलती है जहां आप आसानी से पैसों के लेन-देन का हिसाब रख सकते हैं।
साथ ही FreeCharge में भी आपको UPI का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसके जरिए आप विभिन्न प्रकार के Payment कर सकते हैं।
FreeCharge में Payment करते समय आपको बहुत सारा विकल्प मिलता है जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Net Banking और Wallet इन सभी का इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।
इस्तमाल
इस App के माध्यम से आप Mobile Recharge, DTH Recharge और Electricity Bill, वाटर Bill आदि का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही यदि आप Mutual Fund में निवेश करना चाहते हैं तो FreeCharge App के माध्यम से आप कर सकते हैं।
इसे भी अच्छे Mobile Recharge Karne Wala Apps में से एक माना जाता है। इस में आपको समय-समय पर अच्छी खासी Offer देखने को मिलती है। जिसका इस्तेमाल करके आप Cashback और डिस्काउंट ले सकते हैं।
FreeCharge Promo Code की सुविधा काफी अच्छी है यहां आप अलग-अलग तक कंपनियों का Promo Code खरीद सकते हैं और उसका अपने अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस में Promo Code का इस्तेमाल करके आप पैसे को सीधे अपने Bank में Redeem कर सकते है। यदि आपको Promo Code का इस्तेमाल करने में दिक्कत आती है तो आप FreeCharge का इस्तेमाल करके देख सकते हैं।
FreeCharge की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा मिलती है
- UPI की सुविधा मिलती है
- QR Code की सुविधा
- Promo Code Redeem करने की सुविधा
Free Charge App Details
नाम | FreeCharge |
Download | 10M+ |
Rating | 4.0 |
Size | 28MB |
Publisher | FreeCharge |
6. Mobikwik
Mobikwik एक बहुत अच्छा है आप है। जो 2016 में काफी लोकप्रिय हुआ था इसके द्वारा आप सभी तरह के Recharge कर सकते है।
इसका इस्तेमाल करते समय आप अलग-अलग तरह के Payment माध्यमों को चुन सकते हैं जैसे Credit Card, Debit Card, Net Banking और Wallet
यदि आप Mobile Recharge के लिए अच्छा Offer ढूंढ रहे हैं तो आपको Mobikwik पर भी अच्छी खासी Offer देखने को मिलेगी जहां आप अपने किसी भी कंपनी के SIM Card को Recharge करके Offer ले सकते हैं।
इस्तमाल
Mobikwik का इस्तेमाल करके आप अलग-अलग जगह पर Payment कर सकते हैं जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge और Electricity Bill का Payment करते समय भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस मैं भी आपको बहुत अच्छे-अच्छे Offer देखने को मिलेगा जहां आप इसके Wallet का इस्तेमाल करके अलग-अलग तरह के Cashback ले सकते हैं।
Mobikwik की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा मिलती है
- UPI की सुविधा मिलती है
- QR Code Scan की सुविधा
Mobikwik App Details
नाम | Mobikwik |
Download | 50M+ |
Rating | 4.2 |
Size | 18.2MB |
Publisher | Mobikwik |
7. Airtel Thanks
Airtel Thanks एक बहुत अच्छा App है जो भारती Airtel के द्वारा बाजारों में लाया गया है। Airtel कंपनी को कौन नहीं जानता भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों को Airtel के बारे में पता है।
एयरटेल बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है जो अलग-अलग तरह की सर्विसेस लोगों को देते हैं। बाजारों को देखते हुए Airtel ने भी अपना Airtel Thanks एप लॉन्च कर दिया जिसके जरिए आप अलग-अलग तरह के ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
एयरटेल Thanks App में Payment करते समय आपको विभिन्न प्रकार से भुगतान करने की विकल्प मिल जाती है जैसे Credit Card, Net Banking, Debit Card, Wallet और Airtel Payment Bank का भी इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन विभिन्न प्रकार की Payment कर सकते हैं।
इस्तमाल
इस App मैं आपको Mobile Recharge, DTH Recharge, Broadband Recharge, Electricity Bill, Water Bill और Gas Bill का भुगतान आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि Airtel भारत की अच्छी कंपनियों में मानी जाती है इसलिए आप इस पर विश्वास कर सकते हैं।
क्योंकि एयरटेल इंडिया की बड़ी कंपनियों के अंदर आता है इसलिए आपको एयरटेल Thanks मैं अच्छी Offer देखने को मिलती है। यदि आप Mobile Recharge करने के लिए अच्छे Offer ढूंढ रहे हैं तो Airtel Thanks काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
ऑनलाइन Recharge के मामले में Airtel Thanks App काफी अच्छा माना गया है। PayTm की तरह ही Airtel Thanks मैं आपको Airtel Bank का ऑप्शन देखने को मिलता है जहां आप अपने आधार कार्ड का उपयोग करके Bank Account ओपन करवा सकते हैं। जिसमें आपको एक Virtual Debit Card भी मिल जाता है।
Airtel Thanks App का इस्तेमाल करके लाखों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। यदि आप एक सेकेंडरी Bank Account चाहते हैं तो Airtel Payment Bank का उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप Airtel का प्रीपेड और पोस्टपेड SIM Card का इस्तेमाल इस्तेमाल करते है तो या App आपके लिए सबसे अच्छी App हो सकती है क्योंकि इस App Airtel कंपनी से जुड़ी सभी सर्विसेज में भुगतान करने के लिए काफी अच्छी Offer और कैसे निकालती है।
Airtel Thanks की सुविधाएं
- UPI की सुविधा
- Wallet की सुविधा
- Dedicated Bank की सुविधा
- काफी Secure है
Airtel Thanks App Details
नाम | Airtel Thanks |
Download | 100M+ |
Rating | 4.3 |
Size | 29MB |
Publisher | Airtel |
8. My Jio
My Jio सुनते ही आपने यह सोचा होगा कि यहां तो एक SIM Card Details का App है। अब हम आपको बताते हैं कि अब ऐसा नहीं है जब जिओ आया था तब जिओ कंपनी के द्वारा My Jio App लॉन्च किया गया था।
तब My Jio App में सिर्फ SIM Card से जुड़ी हुई सुविधाओं का विवरण देता था। लेकिन वर्तमान समय में My Jio App में बहुत बदलाव लाया गया है।
अब My Jio App में सिर्फ आप अपने SIM Card का विवरण ही नहीं बल्कि आप My Jio App का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार के Payment कर सकते हैं। वर्तमान समय में My Jio पूरी तरह से एक Payment एप बन चुका है।
My Jio App मैं आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देखने को मिल जाती है। इसमें आपको UPI से लेकर Wallet तक की सारी सुविधाएं आपको मिल जाती है। जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के ऑनलाइन Payment कर सकते हैं।
इस्तमाल
जब आप My Jio App का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का Payment करते हैं तो आपको अलग-अलग विकल्प मिल जाता है जिसके माध्यम से आप Payment कर सकते हैं जैसे Credit Card, Debit Card, UPI और Wallet।
यदि आप जियो SIM Card यूज करते हैं तो My Jio आप आपके लिए एक अच्छा App साबित हो सकता है क्योंकि My Jio App जिओ कंपनी से जुड़े हुए सभी Services में Payment करने के लिए अच्छे-अच्छे Offer निकालते हैं
My Jio पर आपको हमेशा कोई ना कोई कूपन Code मिल जाएगा जिसके जरिए आप जियो का SIM Recharge करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। अभी के समय में लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक लोग जिओ SIM Card का इस्तेमाल करते हैं। यदि आपको जिओ SIM Card के लिए Recharge Offer चाहिए तो आप My Jio आपके लिए अच्छा विकल्प साबित होगा।
My Jio की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा
- UPI की सुविधा
- हमेशा Offer का रहना
My Jio App Details
नाम | My Jio |
Download | 100M+ |
Rating | 4.3 |
Size | 36 एमबी |
Publisher | जिओ प्लेटफॉर्म्स Limited |
9. Kotak-811
कोटक Bank के द्वारा Kotak-811 App को लांच किया गया है। इस App को एक Virtual Bank के रूप में बनाया गया है जिसका इस्तेमाल करके आप सभी तरह के ऑनलाइन Payment कर सकते हैं।
Kotak-811 App का इस्तेमाल किसी को Payment करते समय आप करते हैं तो आपको इसमें बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं जिसे चुनकर आप Payment कर सकते हैं।
इसमें बहुत से Payment विकल्प उपलब्ध हैं जैसे Credit Card, Debit Card, Wallet, Virtual Bank, UPI और Net Banking इन सारी सुविधाओं का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह का ऑनलाइन Payment कर सकते हैं।
इस्तमाल
Kotak-811 कोटक महिंद्रा के द्वारा होने के कारण आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। Kotak-811करके आप सभी प्रकार से कर सकते हैं जैसे Mobile Recharge, DTH Recharge, Broadband Recharge और Water Bill, Electricity Bill, Gas Bill आदि को भरने में भी आप इसका इस्तेमाल बखूबी कर सकते हैं।
यदि आप Share Market में दिलचस्पी रखते हैं तो आप Kotak-811 App का इस्तेमाल करके Share Market में भी पैसा निवेश कर सकते हैं। साथ ही यदि आप Kotak-811 को खोलते हैं तो उसके साथ ही एक Bank के Account खुल जाता है जिसके जरिए आप पैसे का लेनदेन कर सकते हैं।
Kotak-811 App में आपको बहुत से Offer और Cashback देखने को मिलता है जिसका इस्तेमाल आप Mobile Recharge और विभिन्न प्रकार के Bill का Payment करते समय कर सकते है। जिससे आपका पैसा बचत होगा।
यदि आप ट्रैवल और इंश्योरेंस जैसी चीजों में दिलचस्पी रखते हैं तो इसके लिए Kotak-811 बहुत अच्छा App है।
Kotak-811 की सुविधाएं
- UPI की सुविधा
- Bank की सुविधा
- QR Code Scan की सुविधा
- Virtual Debit Card मिलता है
- Mutual Fund का विकल्प
- गोल्ड लोन का विकल्प
Kotak-811 App Details
नाम | Kotak-811 |
Download | 10M+ |
Rating | 4.3 |
Size | 18 एमबी |
Publisher | कोटक महिंद्रा Bank Limited |
10. Payzapp
Payzapp को HDFC Bank के द्वारा बाजारों में लाया गया है। इस App का इस्तेमाल करने के लिए आपको HDFC Bank में Account होना अनिवार्य नहीं है। यदि आपका Account HDFC Bank में नहीं है तब भी आप इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
जिस प्रकार अलग-अलग App का इस्तेमाल आप करते हैं। उसी प्रकार इसे भी आप सामान्य रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस App में आपको अलग-अलग प्रकार के Bill का भुगतान करने का भी सुविधा मिलता है जैसे Electricity का Bill, Gas का Bill और Water Bill। HDFC Bank का Product होने की वजह से आप इस पर भरोसा कर सकते हैं।
इस्तमाल
Payzapp मैं आपको सभी तरह के Recharge करने की सुविधा मिलती है। जहां आप आसानी से किसी भी तरह के Recharge जैसे Mobile Recharge, Broadband Recharge और DTH Recharge कर सकते हैं।
Payzapp मैं के द्वारा Payment करते समय आपको बहुत से Options मिल जाते हैं जिसे सुनकर आप ऑनलाइन किसी भी Services का भुगतान कर सकते हैं जैसे Credit Card, Debit Card और UPI इन सभी माध्यमों का उपयोग करके आप आसानी से Online Payment कर सकते हैं।
इसमें भी आपको काफी अच्छी अच्छी Offer देखने को मिलेगी जैसा कि हमने आपको बताया HDFC Bank के द्वारा Payzapp को लांच किया गया है। इसलिए इसमें विभिन्न प्रकार की ऑफिस आपको देखने को मिलेगी जिसका इस्तेमाल आप Mobile Recharge करते समय कर सकते हैं।
Payzapp की सुविधाएं
- Wallet की सुविधा मिलती है
- UPI की सुविधा मिलती है
- आपको Virtual कार्ड भी मिल जाता है
- वैकल्पिक Bank की सुविधा
Payzapp App Detail
नाम | Payzapp |
Download | 10M+ |
Rating | 3.9 |
Size | 17MB |
Publisher | HDFC Bank Limited |
निष्कर्ष
हमने आपको Recharge Karne Wala Apps की सभी जानकारियां विस्तृत रूप में दे दी है। आप इन सभी के बारे में जानकर अपने अनुसार कौन सा App आपके लिए बढ़िया है उसे चुन सकते हैं।
हम यह नहीं कहते कि सभी App खराब है और सभी App बढ़िया है सभी की अपनी-अपनी विशेषताएं हैं जो सभी को एक दूसरे से भिन्न बनाती है।
यदि आप Free Mobile Recharge Karne Wala Apps ढूंढ रहे हैं तो हम आपको यह बता दें कि ऐसी कोई App नहीं है जो आपका Mobile Free में Recharge कर दे। प्रत्येक App में कुछ ना कुछ आपको Pay करना ही पड़ेगा तभी जाकर आप अपने Mobile का Recharge कर सकते हैं।
यदि आपको कोई ऐसा App बताता है जिसे इस्तेमाल करके आप Free में अपना Mobile Recharge कर सकते हैं तो सावधान हो जाइए आप इस तरह के Mobile Recharge करने वाले App को इस्तेमाल ना करें। यदि आप उस App को अपने मोबाइल में Install करते हैं और वह App यदि फर्जी निकलता है तो आपके Bank Account से पैसे कट सकते हैं और आपको काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।
यह भी जरूर पढ़े
हमने जो ऊपर सभी Apps बताए हैं वह सभी App 100% भरोसेमंद है और इनसे अच्छा Offer कोई App आपको दे नहीं सकता इसलिए आप फर्जी आप उसे दूर रहें और अच्छी चीजों का ही चुनाव करें। ऊपर दिए गए Apps में आप किसी भी Apps का इस्तेमाल अपने अनुसार कर सकते हैं।
यह भी जरूर पढ़े: PUBG Ka Baap Kon Hai
यदि हमारी या जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे इस जानकारी को अपने फेसबुक और व्हाट्सएप पर Share करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक हमारी बात पहुंच पाए। यदि आपके मन में कोई और प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं हमें आपका कमेंट का इंतजार रहेगा। धन्यवाद
11 thoughts on “Top 10 Mobile Phone Recharge Karne Wala Apps”