दोस्तों आज हम लोग जानने वाले हैं DCARDFEE क्या होता है और इस का फुल फॉर्म क्या होता है। यदि आप DCARDFEE के विषय में सभी बातें जानना चाहते हैं, तो कृपया इस Hindi पोस्ट को पूरा पढ़ें।
यदि आप एक एटीएम कार्ड यूजर हैं तो आप को DCARDFEE के बारे में सभी बातें मालूम होनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से एटीएम कार्ड से जुड़ा हुआ है।
बहुत से लोग डेबिट कार्ड अथवा एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें इनसे जुड़ी हुई चार्जेस के बारे में पता नहीं होता है और बैंक द्वारा उनके खाते से पैसे कटने पर वह घबरा जाते हैं।
इसलिए आपको DCARDFEE किसे कहते हैं और DCARDFEE क्या है इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह से एटीएम कार्ड अथवा डेबिट कार्ड से संबंधित है।
DCARDFEE का Hindi फुल फॉर्म “डेबिट कार्ड फीस” होता है जिसका अर्थ यह है कि आपको बैंक के द्वारा दी गई एटीएम कार्ड फ्री नहीं होती है उसके लिए आपको बैंक को एक सर्विस चार्ज देना पड़ता है इसे ही DCARDFEE कहते हैं।
वर्तमान समय में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल बढ़ने लगा है क्योंकि एटीएम कार्ड की सेवा का इस्तेमाल करना आसान है और यह आपको लगभग सभी जगह उपलब्ध हो जाती है।
आइए जानते हैं DCARDFEE के बारे में संपूर्ण बातें जो आपको मालूम होनी चाहिए।
विषय सूची
DCARDFEE क्या होता है – What is DCARDFEE?
जब आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल एटीएम मशीन, ऑनलाइन पेमेंट और बाजारों में खरीदारी के समय करते हैं तो पैसे का लेनदेन करना आपके लिए आसान हो जाता है, इसी एटीएम सर्विस को देने के लिए बैंक आपसे सालाना कुछ रुपए लेता है जिसे DCARDFEE कहते हैं।
यदि आप अपने बैंक के पासबुक में पूरे 1 साल का विवरण देखते हैं तो आपको कहीं ना कहीं एटीएम सर्विस चार्ज देखने को मिल जाएगा, क्योंकि बैंक के द्वारा DCARDFEE साल में एक ही बार लिया जाता है।
DCARDFEE सभी बैंकों के लिए अलग-अलग होते हैं, किस बैंक के लिए DCARDFEE दर अधिक भी हो सकता है और किसी के लिए कम भी हो सकता है।
यह भी पढ़े: Greenfield Airport क्या होता है? ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के नाम और विशेषता
सूचना: लगभग सभी बैंक एटीएम देने के बाद 1 साल मुफ्त में सर्विस देती है उसके बाद वाले साल से आपको DCARDFEE चार्जेस देनी होती है
DCARDFEE फुल फॉर्म क्या होता है?
यदि हम DCARDFEE फुल फॉर्म की बात करें तो, यह भी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से जुड़ी हुई सर्विस के लिए है।
DCARDFEE : DEBIT CARD FEES
- D : Debit
- CARD : Card
- FEE : Fees
Debit+Card+Fees
हिंदी में “डेबिट कार्ड फीस” का मतलब है यदि आप डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको सालाना कुछ रुपए देने होंगे एवं इसी चार्ज को “डेबिट कार्ड फीस” कहते हैं।
DCARDFEE क्यों जरूरी है?
आपका खाता है किसी भी बैंक में हो यदि आप एटीएम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको DCARDFEE चार्ज देनी पड़ेगी।
आप जब एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उस में इस्तेमाल होने वाली टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट और मैनेजमेंट में खर्च होने वाले रुपए बैंक को देना पड़ता है।
इसी रुपए की भरपाई के लिए बैंक आप से DCARDFEE सालाना चार्ज लिया करता है। यदि हम समझे तो DCARDFEE बहुत दिशाओं से यह महत्वपूर्ण है जैसे:
- इससे नई-नई एटीएम अथवा क्रेडिट कार्ड की टेक्नोलॉजी का निर्माण होता है।
- डिजिटल पैसे का लेनदेन सुलभ और सुरक्षित होता है।
- अधिक से अधिक सुविधाएं आपको दी जाती है।
- क्रेडिट कार्ड और एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से आपके पैसे का भी बचत होता है।
- देश के विकास दर को बढ़ाने में सहायता मिलती है।
अलग-अलग बैंक में DCARDFEE क्या होता है?
सभी बैंकों के लिए DCARDFEE चार्ज अलग अलग होता है, यदि आप क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए बैंक को सालाना कुछ रुपए देने होते हैं।
नीचे दी गई तालिका में आप देख सकते हैं DCARDFEE चार्ज इन बैंकों में किस तरह से लिया जाता है।
बैंक के नाम | DCARDFEE |
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) | ₹125/- +GST |
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI) | ₹450/- +GST |
एचडीएफसी बैंक (HDFC) | ₹725/- +GST |
बैंक ऑफ़ बरोदा (BOB) | ₹250/- +GST |
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) | ₹100/- +GST |
एक्सिस बैंक (Axis Bank) | ₹200/- +GST |
यदि आपका बैंक इस सूची में बताएंगे बैंक में से एक है तो आप को सालाना DCARDFEE इतना ही रुपए बैंक को देने होंगे।
ऊपर दी गई तालिका में जो DCARDFEE चार्ज बताए गए हैं वह वर्तमान के लिए वैध है भविष्य में यह चार्ज बदल भी सकती है।
यह भी पढ़े:–
निष्कर्ष
यदि आप एक डेबिट कार्ड यूजर हैं और आप एटीएम कार्ड का इस्तेमाल अपने दैनिक जीवन में करते हैं तो बैंक को DCARDFEE चार्ज देना आवश्यक हो जाता है।
इस चार्ज के देने से भविष्य में हमें पैसे के लेनदेन में और सारी सुविधाएं देखने को मिलेगी और साथी हम अपने देश को भी टैक्स चोरी से मुक्त देश बना सकते हैं।
दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारी DCARDFEE क्या होता है और इसका हिंदी फुल फॉर्म क्या है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
आप हमारी जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक DCARDFEE की जानकारी पहुंच सके।
हम इसी तरह की जानकारियां न्यू इन हिंदी पर लाते रहते हैं, रोजाना इसी तरह की जानकारियां को पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
2 thoughts on “DCARDFEE क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या होता है?”