होम » गेम्स और ऐप्स » Myfab11 App और Website में अकाउंट कैसे बनाएं – Sign Up And Login

Myfab11 App और Website में अकाउंट कैसे बनाएं – Sign Up And Login

वर्तमान समय में Cricket Fantasy का Game काफी लोकप्रिय हो रहा है क्योंकि लोग इस गेम को खेल कर 1 दिन में लाखों रुपए कमा लेते हैं इसी Game से संबंधित एक नई App आई है जिसका नाम है Myfab11 आइए जानते हैं Myfab11 में अकाउंट कैसे बनाएं और इस से पैसे कैसे कमाए।

Myfab11 App और Website में अकाउंट कैसे बनाएं – Sign Up And Login

आप सभी ने Mpl, Dream11, My11 Circle App का नाम सुना ही होगा जिसे Download करके पैसे कमाया जाता है। इसी प्रकार का Fantasy App है Myfab11 जिसका इस्तेमाल कर आप पैसे कमा सकते हैं।

कई बार लोगों को Myfab11 App में अकाउंट बनाने और पैसे Withdraw करने के लिए Account Verification आदि में समस्या आती है। लेकिन हम आपको Myfab 11 में रजिस्टर या Signup करने की वह विधि बताएंगे जिससे आपको पैसे निकालने तथा गेम खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: User ID क्या होती है और इसका का मतलब क्या होता है

Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं इसे हमने फोटो के साथ दर्शाया है यदि आप थोड़ी सी भी Mobile Use करना जानते हैं तो आपको Myfab11 में अकाउंट बनाने और Money Earn करने में कोई समस्या नहीं होगी।

Myfab11 क्या है?

Myfab11 एक प्रकार की Cricket Fantasy वेबसाइट और App है जहां आप अपने क्रिकेट के ज्ञान से 11 खिलाड़ियों की टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

My Fab 11 में आप Cricket के साथ साथ विभिन्न प्रकार के खेल खेल सकते हैं जैसे Kabaddi, Football, Basketball, Baseball, Handball, Volleyball, Tennis आदि। 

इन सभी प्रकार के खेलों से जीते गए रुपैये को आप अपने Bank Account में Withdraw कर सकते है। जब आप Myfab11 ऐप में गेम खेलते हैं तो आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी का स्कोर यदि अच्छा होता है तब जाकर आप पैसे जीत पाते हैं।

Myfab11 App डाउनलोड कैसे करें?

हमें Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं इस बात को जानने से पहले हमें Myfab11 App को डाउनलोड कैसे करना है यह जानना जरूरी है।

Myfab11 App को डाउनलोड करने की प्रक्रिया 

Step 1: सबसे पहले, गूगल पर Myfab11. com लिखकर सर्च करना है।

Step 2: अब नीचे दिए गए Myfab11 Android App पर क्लिक करना है, जिससे ऐप फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

myfab11 apk

Step 3: ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको अपने फोन के फाइल मैनेजर में जाना है जहां आपको Myfab11 का Apk देखने को मिलेगा।

myfab11 app download kaise karen

Step 4: अब Myfab11 Apk के ऊपर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल करना है।

Step 5: यहां आप देख सकते हैं Myfab11 App फोन में आ चुका है। 

अब Myfab11 App पूरी तरह से इंस्टॉल हो गया है। आइए, अब जानते हैं कि Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं।

यह भी पढ़ें: Youtube Channel Par Subscriber Badhane Wala Apps

Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाए

Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं इस बात को जानने से पहले आपका यह जानना जरूरी है कि Myfab11 App में अकाउंट बनाने से पहले किन-किन चीजों की जरूरत होती है।

Myfab11 में Sign Up या Account बनाने के लिए जरूरी चीजें

  1. आपका नाम (Name)
  2. ईमेल आईडी (Email ID)
  3. फोन नंबर (Phone Number)

इन 3 चीजों के साथ आप आसानी से Myfab11 App में अकाउंट बना सकते हैं। इस बात की 100% गारंटी है कि इस जानकारी को पूर्ण रूप से पढ़ने के बाद आप बिना किसी दिक्कत के Myfab11 App में अकाउंट बना कर अपने पैसे को सफलतापूर्वक Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Email ID से Myfab11 App में अकाउंट बनाएं

Step 1: अपने Mobile Phone में Myfab11 App को Open करके “Let’s Play” पर क्लीक करे।

myfab11 app me account kaise banaye

Step 2: Referral Code इंटर करें जिससे आपको कुछ बोनस मिलेगा यदि आपके पास Referral Code है तो डाले नहीं तो आप इस बॉक्स को खाली भी छोर सकते हैं। मेरा कोड है ” DEHCIDA91 ” आप चाहे तो इसे डाल सकते हैं। 

myfab11 app me account kaise banaye

Step 3: अब आप अपना Mobile Number Enter करे जो Myfab11 में अकाउंट बनाने के लिए जरूरी है। ध्यान रहे वही मोबाइल नंबर आप डालें जो चालू हो क्योंकि उस मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा।

Step 4: अपना Email ID Enter करे जैसे की इस फोटो में दिखाया गया है। यदि आपके पास ईमेल आईडी मौजूद नहीं है तो आप अपना Email ID Gmail ऐप के माध्यम से निकाल सकते हैं।

myfab11 me account kaise banaye

Step 5: अब आप को Password वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड भरने की जरूरत है। आपके पासवर्ड में एक Capital Letter, एक Number और एक Symbol होना चाहिए, जिसे आप को दो Myfab11 App में दो बार भरना है।

myfab11 me account kaise banaye

Step 6: Check Box को टिक करे और Register पर क्लीक करे क्योंकि चेक बॉक्स के माध्यम से आप Myfab11 के Terms And Condition को Accept करते हैं। बिना चेक बॉक्स में टिक किए हुए आप रजिस्टर बटन पर क्लिक नहीं कर सकते। 

Step 7: OTP Enter करे जो Register बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन में गया है। OTP इंटर करने के बाद “Verify Now” वाले बटन पर क्लीक करना होगा।

myfab11 app account

Step 8: अब आपका Myfab11 में अकाउंट Successfully Create हो गया है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Banner Poster Banane Wala App Download

Google से Myfab11 App में अकाउंट बनाएं

Myfab11 App में अकाउंट बनाने की पहली विधि में हमने Email Id से अकाउंट बनाना सीखा अब हम सीधे Google Account के माध्यम से Myfab11 App पर अकाउंट बनाना सीखेंगे।

Step 1: Myfab11 App को ओपन कर Lets Play बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपको Sign In With Google बटन पर क्लीक करना है। 

Step 2: आपके फोन में जितना भी Gmail ID उपलब्ध है वह सभी आप को प्रदर्शित होंगे अब आप जिस आईडी पर अपना Myfab11 Account बनाना चाहते हैं उस आईडी को सिलेक्ट करें। 

Step 3: अब आपको अपना नाम भरना है। ध्यान रहे कि आप जो नाम भरेंगे वह आपके पैन कार्ड के नाम से मिलना चाहिए नहीं तो पैसे निकालने के समय समस्या हो सकती है।

Step 4: अब आपको Referral Code पूछा जाएगा जहां आप अपने मित्र का रेफरल कोड भर सकते हैं अथवा इसे खाली भी छोड़ सकते हैं। आप चाहें तो मेरा रेफरल कोड DEHCIDA91 उस बॉक्स में भर सकते हैं।

Step 5: अपना Mobile Number बॉक्स में भरे जिस पर ओटीपी जाएगा। OTP फोन पर प्राप्त करने के बाद OTP वाले Box में भर के वेरीफाई बटन पर क्लिक करना है।

अब आपका Myfab11 अकाउंट जीमेल अकाउंट के माध्यम से पूरी तरह से बंद कर तैयार हो चुका है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Game Banane Wala App Download Kare

Facebook से MyFab11 App में अकाउंट बनाए

यदि आपके पास Facebook अकाउंट है तो फिर आप उसका इस्तेमाल करके Myfab11 App में अकाउंट बना सकते हैं, आइए जानते हैं।

Step 1: Myfab11 ऐप को ओपन कर Lets Play वाले बटन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको “Signup With Facebook” वाले बटन पर क्लीक करना होगा।

Step 2: उसके बाद कुछ इस तरह से एक पेज खुल कर आता है जहाँ आपको “Continue With Name” पर क्लीक करना है।

Step 3: जब आप Continue As Name पर क्लीक करेंगे तो एक New स्क्रीन Open होंगे जिसमे आपको अपना नाम, Phone Number और Referral Code भरना होगा।

Step 4: अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद आप को Verify बटन पर क्लिक करना है।

अब आपका Myfab11 App में अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी पढ़ें: Kisi Bhi Question Ka Answer Dene Wala Apps

Myfab11 Website में अकाउंट कैसे बनाएं

अब हम आपको Myfab11 Website पर अकाउंट बनाना सिखाएंगे जिसमें हम केवल Web Browser के माध्यम से Myfab11 पर अकाउंट बनाएंगे, आइए जाने।

Step 1: Goggle Chorme या फिर कोई भी Web Browser ओपन करके www.Myfab11.Com लिखकर सर्च करना है।

myfab11 website

Step 2: अब Myfab11 Website खुल जाएगा जहां पर आप को Join Now वाले बटन पर क्लिक करना है।

myfab11 website me account kaise banaye

Step 3: अब एक नया Page जहां आपको Register Button पर क्लिक करके Email Id और Password भरना होगा उसके बाद Register पर क्लिक करना है।

Step 4: अब आने वाले पेज पर आपको Name, Phone Number और Referral Code भरने को कहा जाएगा जिसे भरके आपको सबमिट कर देना है।

अब आपका अकाउंट Myfab11 Website पर बनकर तैयार है जिसे आप इस्तेमाल में ले सकते हैं।

हमारे द्वारा बताए गए Myfab11 App में अकाउंट बनाने के सभी तरीकों को जानने के बाद दिक्कत में ना पड़े। आपको जो भी तरीका आसान लगता है उसका इस्तेमाल करके आप Myfab11 App में अकाउंट बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Cartoon Video Banane Wala App

प्रस्तावना : हम किसी भी तरीके से Myfab11 App का समर्थन नहीं करते हैं हमने बस आपको Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं इस जानकारी हेतु इस लेख को लिखा है। 

प्रश्न और उत्तर

Myfab11 ऐप क्या है?

Myfab11 App एक प्रकार का क्रिकेट फेंटेसी ऐप है जिसमें आप अपने क्रिकेट ज्ञान के माध्यम से गेम खेल कर पैसे बना सकते हैं।

Myfab11 और Dream11 ऐप में क्या अंतर है?

Dream11 में बहुत तरह की सुविधाएं नहीं दी गई है जो एक यूजर के लिए बहुत जरूरी होती है लेकिन वही आपको Myfab11 App में यह सारी सुविधाएं देखने को मिलती है।

क्या कोई भी व्यक्ति Myfab11 App में अकाउंट बना सकता है?

हां, कोई भी व्यक्ति Myfab11 App में अकाउंट बना सकता है और उसे खेल कर रुपए बना सकता है।

Myfab11 App कैसे डाउनलोड करें?

Myfab11 App को गूगल से डाउनलोड कर सकते हैं सिर्फ आपको Myfab11 लिखकर गूगल Search करना है और पहले वाले वेबसाइट को इस्तेमाल करके ऐप को डाउनलोड करना है।

यह भी पढ़ें: Photo Me Chehra Saaf Karne Wala Apps Download

निष्कर्ष

Myfab11 App एक नई Cricket Fantasy App है जो लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो रही है और लोग इसे इस्तेमाल करके पैसे भी बना रहे हैं। इस प्रकार के ऐप का इस्तेमाल आप ध्यान पूर्वक करें क्योंकि इसके इस्तेमाल से आपको लत लग सकती है।

हम आशा करते हैं आप को हमारे द्वारा Myfab11 App में अकाउंट कैसे बनाएं के ऊपर हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए व्हाट्सएप और फेसबुक के बटन के माध्यम से अभी शेयर करें।

Myfab11 Me Account Kaise Banaye से संबंधित किसी भी प्रकार के प्रश्न या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम उस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंगे।

इसी प्रकार के ऐप से संबंधित जानकारियों को रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

1 thought on “Myfab11 App और Website में अकाउंट कैसे बनाएं – Sign Up And Login”

Leave a Comment