Google का मालिक कौन है इस तरह के प्रश्न कई बार इंटरनेट पर लोगों द्वारा पूछे जाते हैं तो आइए जाने की Google का असली मालिक और CEO कौन है तथा गूगल किस देश से संबंधित रखती है।
गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, इंटरनेट की दुनिया में लगभग 60 से 70 फ़ीसदी सर्च गूगल पर ही किए जाते हैं और यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है क्योंकि Google इंटरनेट की दुनिया में सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली सुविधाएं देती है।
अगर आप का प्रश्न गूगल तुम्हारा मालिक कौन है? यह है तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं क्योंकि हम आपको यहां Google के मालिक तथा उनके CEO और मुख्य कंपनी Alphabet से संबंधित सभी जानकारी देने वाले हैं।
विषय सूची
Google का मालिक कौन है?
यदि आपका प्रश्न गूगल का मालिक कौन है तो मैं आपको बता दूं कि Google का मालिक लैरी पेज (Larry Page) और सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) है जो Google कंपनी के जन्मदाता भी हैं।
लैरी पेज (Larry Page) और सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पी.एच.डी की डिग्री प्राप्त की और दोनों ने मिलकर 1998 में Google को बनाया जिसे 2004 में सार्वजनिक रूप से बाजारों में लाया गया था।
2004 से लेकर अब तक कंपनी ने हर साल एक नई ऊंचाइयों को छुआ है जिसके वजह से आज Google लगभग इंटरनेट के हर क्षेत्र में अपनी कड़ी दावेदारी रखता है।
Google एक अमेरिकन अंतरराष्ट्रीय Technology कंपनी है जो इंटरनेट से जुड़ी हुई सर्विस और प्रोडक्ट उपलब्ध कराती है जिसमें सर्च इंजन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, एडवरटाइजमेंट, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जैसी चीजें शामिल है।
जब इस कंपनी को सार्वजनिक रूप से बाजारों में लाया गया था तो कईयों ने इस कंपनी के शेयर को खरीदा पर Google का सबसे ज्यादा शेयर अभी भी लैरी पेज (Larry Page) और सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) के पास ही है जिसके वजह से Google का असली मालिक भी यही दोनों है।
यह भी पढ़ें: Telegram App कहां का है? इसका मालिक कौन है?
हमने आपको गूगल के मालिक से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को बताया है अब मुझे लगता है कि आपको Google तुम्हारा मालिक कौन है? इस प्रश्न का उत्तर आपको मिल गया होगा।
Google का असली मालिक कौन है और कैसा है?
जैसा कि आपका प्रश्न था गूगल तुम्हारा मालिक कौन है? तो हमने आपको उसका उत्तर लैरी पेज (Larry Page) और सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) के रूप में दीया लेकिन अब हम Google का मालिक कैसा है इसके बारे में जान लेते हैं।
1.लैरी पेज (Larry Page)
लैरी पेज का जन्म अमेरिका के Lansing, Michigan नामक शहर जिसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में अपनी Bachelor की डिग्री Michigan विश्वविद्यालय से प्राप्त की।
बाद में उन्होंने अपनी Master डिग्री Stand Ford विश्वविद्यालय से की जहां उनकी मुलाकात सेर्गेई ब्रिन से हुई और इन दोनों ने मिलकर Google Company की स्थापना की।
Google के CEO के तौर पर उन्होंने 2015 तक अपना पद संभाला उसके बाद इन्होंने अपने पद का त्याग करके सुंदर पिचाई को दे दिया।
यह भी पढ़ें: Chingari App क्या है? इसे डाउनलोड करके वीडियो कैसे बनाएं?
Forbes के रिपोर्ट के अनुसार लैरी पेज (Larry Page) दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी में गिने जाते हैं जहां इनके पास 67 अरब की संपत्ति दिखाई गई है।
2.सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)
सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) मूलता रूस की राजधानी मॉस्को से संबंध रखते हैं लेकिन उनके माता-पिता ने 1979 मैं मॉस्को को छोड़कर अमेरिका चले आए थे।
1993 में सेर्गेई ब्रिन को Computer Science और Mathematics मैं Bachelor की डिग्री Maryland विश्वविद्यालय से प्राप्त हुई उसके बाद उन्होंने Master डिग्री के लिए Stanford University मैं अपना दाखिला करवाया जहां उनकी मुलाकात लैरी पेज से हुई।
सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) और लैरी पेज (Larry Page) ने मिलकर 1998 में Google को बनाया जिसके बाद आज वे दोनों अरबपति है और दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी मैं गिने जाते हैं।
यह भी पढ़ें: OYO क्या होता है और इसमें होटल कैसे बुक कर सकते हैं पूरी जानकारी
Forbes की रिपोर्ट के मुताबिक Sergey Brin के पास 66 अरब डॉलर की संपत्ति है जिसकी वजह से विश्व के अमीर आदमियों में गिने जाते हैं।
Google का अन्य मालिक कौन है?
गूगल के दो प्रमुख मालिक के विषय में हमने आपको बताया जिनके पास Google का सबसे अधिक शेयर है लेकिन अब हम आपको Google के अन्य मालिकों के बारे में भी बताएंगे जिसके पास गूगल के अच्छे खासे शेयर मौजूद है।
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया था कि जब Google को 2004 में सार्वजनिक रूप से बाजारों में लाया गया था तब कई कंपनियों ने गूगल के कुछ शेयर खरीदे थे जो आज Google के अन्य मालिक के रूप में माने जाते हैं।
Google के अन्य मालिकों के नाम:
Google के अन्य मालिक के नाम | Google के शेयर में हिस्सेदारी |
वेंगार्ड ग्रुप (Vanguard Group Inc) | 22.6 मिलियन शेयर |
ब्लैकरॉक (Blackrock Inc) | 20.0 मिलियन शेयर |
टी. रो प्राइस (T.Rowe Price) | 12.2 मिलियन शेयर |
एफएमआर एलएलसी (Fmr Llc) | 13 मिलियन शेयर |
यह सभी Google Company में अपनी अच्छी खासी हिस्सेदारी रखते हैं जिसकी पूरी जानकारी हमने इन सबके Google के शेयर में हिस्सेदारी के साथ दिया है।
यह भी पढ़ें: Hothit App क्या है? इसको डाउनलोड और इस्तेमाल कैसे करे?
Larry Page और Sergey Brin के बाद यही सब कंपनी है जिसके पास Google का सबसे अधिक शेयर है।
Google का CEO कौन है?
Google का CEO “सुंदर पिचाई” है जो भारतीय मूल के रहने वाले हैं इन्हें 2015 में गूगल का CEO बनाया गया था और तब से लेकर आज तक Google के CEO के रूप में सुंदर पिचाई अपना कार्यभार संभाल रहे हैं।
सुंदर पिचाई ना केवल गूगल के CEO हैं बल्कि Google के मुख्य कंपनी अल्फाबेट का CEO भी सुंदर पिचाई ही है जिन्हें अल्फाबेट का CEO 2019 में बनाया गया था।
सुंदर पिचाई ने आईआईटी खरगपुर से अपनी कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई पूरी की थी जिसके बाद उन्होंने 2004 में गूगल को प्रोडक्ट डेवलपमेंट मुख्य के रूप में ज्वाइन किया।
शुरुआती दिनों में उन्होंने Google Toolbar Beta Version के ऊपर काम करना शुरू किया जिसका मकसद यह था कि बड़े-बड़े ब्राउज़र जैसे माइक्रोसॉफ्ट और फायरफॉक्स जैसी ब्राउज़र में गूगल का इस्तेमाल किया जा सके।
यह भी पढ़ें: जाने Beta Version का हिंदी मतलब क्या होता है?
इन सब के बाद उन्होंने सीधे तौर पर Google Chrome के ऊपर काम करना शुरू किया और नतीजे में 2008 में गूगल क्रोम को बना लिया गया और उसे लॉन्च कर दिया गया जो गूगल को सबसे बड़ी कामयाबी दिलाने में सक्षम रही।
जब 2015 में Google के मुख्य कंपनी अल्फाबेट का निर्माण हो रहा था तब लैरी पेज ने गूगल के CEO के तौर पर सुंदर पिचाई को चुना क्योंकि सुंदर पिचाई के Google Chrome प्रोजेक्ट की वजह से ही गूगल इतनी सफल कंपनी बन पाई।
वर्तमान में गूगल और Google के मुख्य कंपनी अल्फाबेट दोनों के CEO सुंदर पिचाई हैं जो 2015 से लेकर अब तक Google के CEO हैं तथा 2019 से लेकर अब तक अल्फाबेट कंपनी के CEO हैं।
यह भी पढ़ें: जनसंचार क्या है और इसके प्रमुख माध्यम कौन-कौन से हैं इसके लाभ और हानि
अब आपको आपका उत्तर जैसे गूगल तुम्हारा मालिक कौन है और Google तुम्हारा CEO कौन है के उत्तर आपको मिल गए होंगे आइए अब कुछ CEO के नाम देख लेते हैं जो सुंदर पिचाई से पूर्व 1998 से लेकर 2015 के बीच कार्य कर रहे थे।
Google CEO के नाम 1998 से 2021
- Larry Page (1998–2001)
- Eric Schmidt (2001–2011)
- Larry Page (2011–2015)
- Sundar Pichai (2015-अब तक)
यह सभी Google के पूर्व से लेकर आज तक के CEO थे जिन्होंने गूगल को एक बड़ी कंपनी बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें: Pearlvine International क्या है?
Google आज दुनिया में टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी कंपनी है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी चीज बाजारों में उपलब्ध करवाती है और इसी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई चीजों से Google का मालिक पैसा कमाता है।
प्रश्न और उत्तर
Google से यह पूछने पर कि Google तुम्हारा मालिक कौन है तो Google का उत्तर यह होता है मेरा मालिक Larry Page और Sergey Brin है जिसने मुझे बनाया है।
Larry Page और Sergey Brin के अलावा गूगल का मालिक Vanguard Inc है जिसके पास गूगल का अच्छा खासा शेयर है।
जी नहीं, सुंदर पिचाई Google के मालिक नहीं है पर सुंदर पिचाई गूगल के सबसे उच्च अधिकारी CEO के पद पर उपस्थित हैं जिनके अंदर ही Googleके सभी निर्णय लिए जाते हैं, साथ ही सुंदर पिचाई के पास Google का लगभग 80000 शेयर्स भी मौजूद है।
Larry Page और Sergey Brin दोनों में Google का असली मालिक दोनों का दिमाग है क्योंकि इन दोनों के बगैर Google का बनना लगभग असंभव था।
गूगल अपने CEO का नाम बताते हुए यह कहता है कि मेरा सी ई ओ सुंदर पिचाई है जो भारतीय मूल के रहने वाले व्यक्ति हैं।
गूगल का मालिक अमेरिका देश से सम्बन्ध रखता है।
यह भी पढ़ें: User ID क्या होती है?
निष्कर्ष
आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो इतनी तेजी है उसमें Google कंपनी का एक बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि इस कंपनी के अंदर काम करने वाले व्यक्ति अति बुद्धिमान होते हैं।
मैं आशा करता हूं आपको हमारी Google तुम्हारा मालिक कौन है और Google का अन्य असली मालिक तथा CEO कौन है? के ऊपर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।
जानकारी अच्छी एवं मददगार लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के बटन को दबाकर शेयर करें।
Google के मालिक से जुड़ी हुई कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम उस पर अपनी प्रतिक्रिया अवश्य देंगे।
इसी प्रकार की रोचक जानकारियों को रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं जिससे कि रोजाना आपको अच्छी जानकारियां मिलती है।
3 thoughts on “Google का असली मालिक और CEO कौन है?”