नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं Zomato Delivery Boy Kaise Bane जिससे आप आसानी से पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सकते हैं। इस लेख में हम आपको Zomato Food Delivery Boy से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी जानकारियां देंगे जैसे Zomato Delivery Boy Salary और जरूरी documents जिसके जरिए आप Zomato Delivery Boy में Apply कर सकते हैं और Zomato कंपनी के द्वारा कितना Incentives दिया जाता है।
How To Become Zomato Delivery boy In Hindi और जोमैटो ब्वॉय बनने की क्या फायदे हैं और क्या नुकसान जाने से पहले हम थोड़ा यह जान लेते हैं की Zomato Kya Hai?
विषय सूची
Zomato Kya Hai ?
जोमैटो एक भारतीय शहर रेस्टोरेंट सहयोगी एवं फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी है। जिसकी स्थापना दीपेंद्र गोयल और पंकज चड्डा ने मिलकर जुलाई 2008 में किया था । इसका मुख्यालय गुरुग्राम हरियाणा में है।
वर्तमान में जोमैटो में काम करने वाले कर्मचारियों की संख्या 5000 से ज्यादा है। आप जोमैटो के माध्यम से घर बैठे अपने पसंदीदा या नजदीकी होटल या रेस्टोरेंट से अपना फेवरेट फूड ऑर्डर करके मंगा सकते हैं।
Zomato में आर्डर करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट या फिर ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
आप प्लेस्टोर पर जाकर जोमैटो का ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर एड्रेस डालकर उसमें लॉगिन कर लीजिएगा वहां पर आपको आपके नजदीकी होटल और रेस्टोरेंट की जानकारी मिलेगी। अब आप वहां से किसी भी प्रकार का खाना ऑर्डर कर मंगा सकते हैं ।
How To Become Zomato Delivery Boy In Hindi
अगर आप कहीं जॉब की तलाश कर रहे हैं और सोच रहे हैं की Zomato Delivery Boy का काम करना है फिर आप एकदम सही जगह आए हैं यहां आपको आपके सभी सवालों के जवाब हमने देने की पूरी कोशिश की है
हमारे इस आर्टिकल में आपको Zomato से जुड़ी यह जानकारियां दी जाएगी
- Joining Process
- Documents
- Salary & Incentives
- Orders
- Payment Information
- Working Hours
- Zomato Delivery Boy में काम करने के नुकसान
- Zomato Delivery Boy में काम करने के फायदे
हमने आपको सारे पॉइंट्स बता दिए हैं जिसकी जानकारी हम आपको एक के बाद एक देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं Zomato Food Delivery Boy Kaise Bane.
Zomato Food Delivery Boy Kaise Bane
इसके लिए आपको Zomato Delivery Partner App Download करना होगा वहां पर मांगी जा रही सारी जानकारियों को देकर आप Zomato Delivery Boy का काम Join कर सकते हैं। इसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम अपने सुविधानुसार कर सकते हैं । इससे आपको प्रतिदिन लगभग 600-700 की कमाई होगी ।
ये एक तरह से Independent Worker होते हैं इन पर किसी भी तरह का समय या तय ऑर्डर डिलीवर करने का दबाव नहीं रहता है।
जोमाटो Delivery Boy Mein Apply करने के लिए चाहिए
- साइकिल या बाइक
- एंड्राइड फोन
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता डिटेल
- ड्राइविंग लाइसेंस (अगर बाइक है)
अब हम आपको बताएंगे जब आप Zomato Delivery Partner App Download कर लेंगे तब वहां पर आपको किस तरह की जानकारी देनी पड़ेगी ।
Zomato Delivery Boy Apply
Zomato Delivery Partner App ओपन करने पर वहां आपसे आपका पूरा नाम पूछा जाएगा, आधार कार्ड की फोटो ली जाएगी ,पैन कार्ड का फोटो लिया जाएगा, साथ ही बैंक पासबुक का फोटो मांगा जाएगा ।
यह सभी चीज आपको उस ऐप में सबमिट कर देना है इसके बाद आपको Online 500-1000 रुपए की जॉइनिंग फीस देनी होगी।
ऑनलाइन फीस पे कर देने के बाद आपको 1 दिन बाद जोमैटो के नजदीकी शाखा में टी शर्ट और बैग लेने के लिए बुलाया जाता है।
यह फीस इसलिए लिया जाता है क्योंकि Zomato आपको 2 टी-शर्ट और एक डिलीवरी बैग देगा।
बैग और टीशर्ट ले लेने के बाद आपको वापस घर आना है और जोमैटो डिलीवरी पार्टनर एप में दी गई ट्रेनिंग को पूरा करना है। ट्रेनिंग पूरा कर लेने के बाद आप कल से काम ज्वाइन कर सकते हैं।
Zomato Delivery Boy वर्किंग टाइम
एक Zomato Delivery Boy को ऑर्डर मिलने पर उसे होटल से खाना लेना पड़ता है और एक निर्धारित समय के अंदर ग्राहक के पास पहुंचाना पड़ता है।
यह एक डिलीवरी Boy का काम होता है जोमैटो में वर्किंग टाइम की छूट है। आप चाहे तो दिन में 2 घंटा 3 घंटा या अपने हिसाब से पूरा दिन काम कर सकते हैं।
सामान्यता जोमैटो ने तीन शिफ्ट काम के लिए रखा है जो नीचे दिया गया है।
- Morning Shift: 6 Am To 2 Pm
- Evening Shift: 3 Pm To 10 Pm
- Night Shift: 11 Pm To 7 Am
Zomato Delivery Boy ज्यादा ऑर्डर कैसे लें
जो भी लोग काम करते हैं या डिलीवरी ब्वॉय का काम करना चाहते हैं उनको यह बात पता है कि जितना ज्यादा वह डिलीवरी करेंगे उतना ही ज्यादा उनको पैसा मिलेगा कभी-कभी ऐसा होता है कि हम डिलीवरी करने जाते हैं और हमें ऑर्डर कम मिलता है या फिर हमें अपने मन के अनुसार आर्डर नहीं मिलता है तब हमारी उस दिन की कमाई कम होती है।
आज हम आपको बताएंगे कि ऑर्डर ज्यादा से ज्यादा कैसे ले सकते हैं इसके लिए आपको कुछ मुख्य बिंदुओं पर ध्यान देना होगा
- समय से आर्डर डिलीवर करें कभी भी लेट ना हो
- डिनर या लंच के टाइम में ऑनलाइन रहें इससे आपको अधिक आर्डर मिलने की संभावना रहती है
- कस्टमर से फाइव स्टार रेटिंग जरूर ले इससे आपकी प्रोफाइल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और आपको अधिक से अधिक आर्डर मिलता है
- जब आपको ऐप में आर्डर मिले तब आपको कैंसिल नहीं करना है ,जितना ज्यादा आप कैंसिल करेंगे उतने ही कम आपको आर्डर मिलने लगेंगे
- जो रेस्टोरेंट आपके एरिया में फेमस है उसके आसपास रहे इससे आपको आर्डर मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी
यह कुछ मुख्य बिंदु थी जिस को फॉलो कर के हम ज्यादा से ज्यादा आर्डर पाने की कोशिश कर सकते हैं ।
इन सभी चीजों को फॉलो करके आप एक Zomato Delivery Boy बन सकते हैं और जिससे आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
Zomato Delivery Boy Ki Salary
ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय की सैलरी काफ़ी अच्छी होती है। एक डिलीवरी ब्वॉय की सैलरी दो चीजों पर आधारित होती है वह कितनी डिलीवरी पूरा कर चुका है और उसने कुल कितना दूरी तय करा है ।
जोमैटो आपको सप्ताहिक रूप से वेतन प्रदान करता है। आपका वेतन सीधे आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दिया जाता है। Zomato में आपको Salary अलग-अलग तरह से मिलती है जैसे
Basic Salary
इसके अंदर आपको एक निर्धारित पैसा मिलेगा आपने कितना दूरी तय किया है और आपने कितनी डिलीवरी किया है । इसके आधार पर अभी फिलहाल जोमैटो में एक आर्डर डिलीवरी करने का ₹15 दिया जाता है।
अगर आप 2 किलोमीटर से अधिक दूर डिलीवर करने जाते हैं तब आपको प्रति किलोमीटर ₹2 अधिक मिलता है ।
Zomato Delivery Boy Incentives
आपने दिन में जितने ज्यादा ऑर्डर करें होंगे उसके आधार पर आपको एक निर्धारित बोनस दिया जाएगा। जैसे हम मान लेते हैं अभी दिन में 6 ऑर्डर डिलीवरी करने पर ₹50 बोनस के रूप में दिया जाता है और 11 डिलीवरी करने पर एक सौ रुपया बोनस दिया जाता है .
Zomato कि यह Salary जो हम आपको बता रहे हैं वह अलग-अलग जगहों पर कम और ज्यादा होती रहती है या आपके Location पर निर्भर करता है कि आप कौन सी जगह पर Delivery का कार्य करते हैं। इसकी पूरी सटीक जानकारी आपको Zomato Training में बता दिया जाएगा।
इसके अलावा भी आपको अनेक सुविधाएं मिलती है जो नीचे लिखी गई है-
- मेडिकल इंश्योरेंस
- जॉइनिंग या रेफरल बोनस
- मिनिमम ऑर्डर डिलीवर करने पर इंसेंटिव
- 2000 से 3000 का मासिक इंसेंटिव बोनस
हमने लगभग लगभग Zomato Delivery Boy से जुड़ी सभी जानकारियां दे दिया है। अब हम संक्षिप्त रूप में जानते हैं कि जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के क्या फायदे हैं और क्या नुकसान?
Zomato Delivery Boy Banne के फायदे
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के काम के विषय में इतना जान लेने के बाद हम इसके फायदों के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
- आप जोमैटो डिलीवरी करके प्रतिदिन 500 से ₹600 कमा सकते हैं।
- इसे आप पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं । जो कि इसका सबसे बड़ा फायदा है ।
- जोमैटो आपको मेडिकल या हेल्थ इंश्योरेंस भी देता है अगर किसी कारणवश आपके साथ कोई दुर्घटना होता है तो जोमैटो आपका खर्चा उठाने के लिए तैयार रहता है।
- आपको मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है।
- पर्व और त्योहारों के दिन काम करने से आपको ज्यादा रुपए दिए जाते हैं ।
- महीने के 30 दिन काम करने पर आपको कंपनी द्वारा बोनस दिया जाता है।
Zomato Delivery Boy Banne के नुकसान
हमें यह तो पता चल गया कि जोमैटो में हम कैसे काम कर सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ सच्चाई बताना चाहेंगे जिसमें हमें पता चलेगा कि जोमैटो में काम करने के सिर्फ फायदे नहीं है कुछ नुकसान भी है चलिए हम उस पर बात करते हैं
- इसमें दुर्घटनाओं की संभावनाएं होती है। डिलीवरी ब्वॉय डिलीवरी करते टाइम अलग-अलग रास्तों तथा सड़कों से गुजरता है हो सकता है, आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाए
- अगर आप बाइक से डिलीवरी करने जाते हैं तो आपको खुद ही पेट्रोल डीजल का खर्चा उठाना पड़ता है और वर्तमान समय में हम सबको पता है कि पेट्रोल का दाम कितना बढ़ चुका है ।
- कभी-कभी कुछ ऐसे कस्टमर मिल जाते हैं जिन का स्वभाव अच्छा नहीं होता है और वह आपको गलत रेटिंग दे देते हैं जिससे आपको आर्डर कब मिलता है और पेआउट में कटौती होती है ।
- कई बार बारिश में डिलीवरी करना पड़ता है जिससे तबीयत खराब होने की संभावना बनी रहती है ।
प्रश्न और उत्तर
Zomato Delivery Boy आसानी से महीने के 10000 से ₹12000 तक कमा सकते हैं यदि वह महीने के 30 दिन काम करे तो।
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय को लगातार 30 दिन तक काम करने पर कंपनी द्वारा उसे हजार से डेढ़ हजार तक बोनस दिया जाता है।
Zomato Delivery Boy बनने के लिए आपको जोमैटो का डिलीवरी पार्टनर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और उसमें पूछी गई सभी जानकारियों को भर के आप आसानी से जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बन सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों भारत में जोमैटो एक प्रसिद्ध कंपनी है जो अलग-अलग होटलों के जरिए पूरे भारत में Food डिलीवरी का काम करवाते हैं। यदि आप इस में काम करते हैं तो बेशक आपको एक अच्छा अनुभव होगा।
यह भी जरूर पढ़े: सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
यदि हमारी यह जानकारी Zomato Food Delivery Boy Kaise Bane अच्छी लगी हो तो हमारे इस जानकारी को अपने मित्र और प्रिय जनों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करें। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक किया जानकारी पहुंचे और सभी इसका लाभ ले सके।
यदि आपके मन में Zomato Delivery Boy से जुड़ी कोई और भी प्रश्न है तो आप हमें निसंकोच कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।