होम » टेक्नोलॉजी » Refurbished Kya Hota Hai Meaning In Hindi रिफर्बिश्ड सामान खरीदते समय इन सब बातों का रखें ध्यान

Refurbished Kya Hota Hai Meaning In Hindi रिफर्बिश्ड सामान खरीदते समय इन सब बातों का रखें ध्यान

आज के समय में रिफर्बिश्ड क्या होता है और इसका मतलब Refurbished Meaning in Hindi यह जानना हमारे लिए बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि आज के इस समय में बड़ी-बड़ी कंपनियां रिफर्बिश्ड फोन बेच रही है। और यदि हम नए सामान भी खरीदते हैं तो हमें डर लगा रहता है कि कहीं यह सामान रिफर्बिश्ड तो नहीं है।

अगर आपको रिफर्बिश्ड क्या होता है What Is The Meaning Of Refurbished In Hindi और रिफर्बिश्ड मोबाइल और लैपटॉप Mobiles and Laptops क्या होता है जानना है तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े  इस लेख में रिफर्बिश्ड से जुड़ी सारी जानकारियां मौजूद है।

तो आइए दोस्तों हम जानते है कि रिफर्बिश्ड क्या होता है और हमें इसे खरीदते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Refurbished Meaning In Hindi

रिफर्बिश्ड का मतलब Refurbished Ka Matlab Kya Hota Hai अगर कोई नई वस्तु का खराब हो जाने पर ग्राहकों द्वारा कंपनी को वापस कर देना या कोई नई वस्तु का दुकान में रखे रखे खराब हो जाने पर दुकानदारों द्वारा कंपनी को वापस कर देना इसके बाद इन सब वस्तुओं को कंपनी अपने कारखानों में वापस ले जाकर उसे रिपेयर करती है और फिर उसे बेच देती है इसे ही रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट या सामान कहते हैं। 

refurbished kya hai hindi meaning

यही वजह है कि आपको रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, चेयर refurbished chairs का दाम सस्ता होता है यदि हम नई वाली के दामों के साथ तुलना करें तो।

इसलिए आप जब भी रिफर्बिश्ड फोन लैपटॉप इत्यादि खरीदे तो हमेशा ध्यान पूर्वक खरीदे और यह सुनिश्चित कर ले की आप जहां से खरीद रहे हैं वह भरोसेमंद हो। 

Certified Refurbished Meaning In Hindi

सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड एक कंपनी का टैग होता है जो रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के ऊपर दिया जाता है इससे कंपनी यह यह सिद्ध करती है कि जो प्रोडक्ट वह ग्राहक को बेच रही है वह पूर्ण रूप से अच्छी और नई के समानांतर है एवं यह टैग को सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड कहते हैं।

यह टैग सिर्फ बड़ी-बड़ी कंपनियां ही देती हैं जैसे कि अमेज़न Amazon एप्पल Apple फ्लिपकार्ट Flip-kart इत्यादि 

Refurbished Mobiles Laptop Meaning In Hindi

तो चलिए दोस्तों हम सब जानते हैं कि हम किसी भी वस्तु या लैपटॉप और मोबाइल को कब रिफर्बिश्ड कह सकते हैं। 

Refurbished Mobile Phone

हम अब संक्षिप्त में जानेंगे कि रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन क्या होता है what is refurbished phone in Hindi यदि कोई फोन किसी ग्राहक के हाथ में खराब हो जाती है।

तो वह ग्राहक कंपनी को फोन वापस कर देता है और कंपनी उसी फोन को ले जाकर के ठीक कर देती है और वापस से उसे बाजारों में भेज देती है इसे ही रिफर्बिश्ड मोबाइल फोन कहते हैं।

Refurbished Laptop

मान लीजिए कि हमने एक नई लैपटॉप खरीद कर लाई है और वह दो-चार दिन में ही खराब हो जाती है तो हम उसे कंपनी को वापस रिटर्न कर देते हैं और कंपनी उसी लैपटॉप को दोबारा रिपेयर कर  के सस्ते दामों में बेच देती है इसे ही रिफर्बिश्ड लैपटॉप कहते हैं। 

Refurbished Mobiles Laptops खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

Refurbished Hindi Meaning: यदि आप रिफर्बिश्ड मोबाइल या लैपटॉप खरीद रहे हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा और यदि आप इन सब बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान हो सकती है। 

refurbished kya hai hindi meaning
  1. यदि आप रिफर्बिश्ड मोबाइल या लैपटॉप Refurbished Mobile and Laptop खरीद रहे हैं तो आप या जरूर देख ले की आप जहां से खरीद रहे हैं उनका रिकॉर्ड कैसा है या वे लोग कितने दिनों से यह सर्विस दे रहे हैं।
  2. यदि आप रिफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप ले रहे हो तो यह जरूर देख ले की उसके साथ वारंटी दी जा रही हो नहीं तो वह सामान नाले।
  3. रिफर्बिश्ड फोन लेते समय IMEI number जरूर चेक  कर लें कि डब्बे पर जो लिखा हुआ IMEI number  है वह फोन में भी मैच हो रहा है या नहीं  आप IMEI number  को *#06#  दबाकर चेक कर सकते हैं।
  4. आप जहां से रिफर्बिश्ड सामान ले रहे हैं  उसका ग्राहक सेवा कैसा है और उसकी पॉलिसी कैसी है।
  5. जहां से भी आप रिफर्बिश्ड फोन ले वहां जरूर देखने की रिटर्न पॉलिसी है या नहीं क्योंकि मान लीजिए यदि आप  रिफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप आर्डर करते हो और  घर आने के बाद वह खराब निकलती है तो आपको नुकसान हो सकता है।
  6. फोन का लॉन्चिंग डेट चेक कर ले और लैपटॉप का बॉयोस स्टार्ट डेट क्योंकि सामान बहुत अधिक भी पुराना हो सकता है।
  7. रिफर्बिश्ड फोन और लैपटॉप के साथ उनकी एसेसरीज भी दी जानी चाहिए । 

Refurbished Mobiles And Laptop Warranty

किसी भी रिफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप को जब कंपनी के द्वारा  मार्केट में भेजा जाता है या बेचा जाता है तो कंपनी उसे अलग-अलग स्तरों पर चेक करती है और रिपेयर करती है।

refurbished kya hai hindi meaning

अतः इन सब प्रोडक्ट के साथ एक वारंटी पीरियड भी कंपनी के द्वारा जारी किया जाता है। रिफर्बिश्ड लैपटॉप पर 3 महीने और मोबाइल फोन पर 6 महीने का वारंटी होता है। 

Refurbished Grading Meaning In Hindi

कंपनी जब किसी सामान को रिफर्बिश्ड घोषित करती है Refurbished Meaning in Hindi तो उसके साथ-साथ एक ग्रेड भी दे देती है जिसे देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह फोन की अवस्था कैसी होगी।

  1. ग्रेड A :  ग्रेड ए की वस्तु मुख्यता नई होती है पर कुछ खराबी के कारण इसे कंपनी द्वारा वापस से ठीक किया जाता है।
  2. ग्रेड B:  ग्रेड बी की फोन भी नया होता है पर इसमें थोड़ी स्केच आ जाता है इसलिए इसे ग्रेड बी में रखा जाता है।
  3. ग्रेड C: यह 6 महीने से ज्यादा चली हुई  वस्तु होती है अतः इसलिए इसे सी ग्रेड में रखा जाता है।
  4. ग्रेड D:  यह 6 महीने  से अधिक एवं इस पर स्केच पड़ी हुई होती है जिसके कारण कंपनी इसे डी ग्रेड में रखती है। 

Refurbished Mobiles Laptop Product Ke Fayde

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के बहुत सारे फायदे भी हैं जो आप नीचे पढ़ सकते हैं Refurbished Hindi Meaning

  • यह नई की तुलना में बहुत ही सस्ता होता है जिससे आप इसे आसानी से खरीद सकते  हैं 
  • रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के साथ आपको वारंटी भी दी जाती है। 
  • यह ऑफिशियल कंपनी के द्वारा री सेल किया जाता है इसलिए यह लगभग अच्छा होता है।
  • रिफर्बिश्ड  प्रोडक्ट लगभग नया ही होता है  यदि आप इसे लेते हैं तो आपको  यह नया जैसा ही महसूस होगा।
  • Refurbished mobiles iPhone under 5000 जी आपको देखने को मिल सकता है।
  • यदि आप रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेते हैं तो यह वातावरण को स्वच्छ रखने की लिए भी मददगार होता है। 

Refurbished Mobiles Laptop Product Ke Nuksan

रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट आप लेते हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं Refurbished Meaning in Hindi। 

यदि रिफर्बिश्ड फोन लेते समय आप बताए गए कुछ खास बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। 

  • यदि आप रिफर्बिश्ड मोबाइल या प्रोडक्ट लेते समय वैलेंटी का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान झेलना पड़ सकता है। 
  • यदि आप जहां से फोन या लैपटॉप ले रहे हैं और एक नई कंपनी है तो आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है।
  • रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट लेते समय हमेशा कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन  सेलेक्ट करें। 

Refurbished Meaning In Hindi Conclusion

आज की इस टेक्नोलॉजी से भरी दुनिया में रोज कोई ना कोई फोन लैपटॉप लॉन्च होते हैं  जिसमें नई-नई फीचर्स दी जाती हैं और हम सभी उन टीचरों का इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसके लिए हमारे पास अधिक पैसे नहीं होते। 

यदि हम लोग चाहे तो रिफर्बिश्ड फोन या लैपटॉप खरीद कर हम अपनी चाहत को पूरा कर सकते हैं और यदि आप रिफर्बिश्ड फोन खरीदते हैं तो इससे पर्यावरण को साफ रखने में भी मदद मिलता है। 

क्योंकि जितना प्रोडक्ट बनता है उतना कार्बन डाइऑक्साइड पर्यावरण में संचालित होते हैं। यदि आप समझदारी से और सूझबूझ से रिफर्बिश्ड फोन कर दें तो यह आपके लिए हमेशा फायदेमंद ही होगा।

4 thoughts on “Refurbished Kya Hota Hai Meaning In Hindi रिफर्बिश्ड सामान खरीदते समय इन सब बातों का रखें ध्यान”

  1. Thankyou So much For this useful information. i like your post

    • धन्यवाद नक्श वर्मा जी!

Leave a Comment