होम » जानकारी » R.I.P : Rest In Peace Means In Hindi – रिप मीनिंग इन हिंदी

R.I.P : Rest In Peace Means In Hindi – रिप मीनिंग इन हिंदी

Rest In Peace Means In Hindi: किसी इंसान के देहांत के बाद R.I.P लिखा जाता है। आप सभी ने कभी ना कभी इस शब्द का इस्तेमाल क्या होगा क्या आपको पता है? इसका मीनिंग क्या है? Rip meaning in hindi तो चलिए जानते हैं रिप मीनिंग इन हिंदी।

रोजाना दैनिक बोलचाल में हम लोग कई सारे शब्दों का प्रयोग करते हैं कुछ के अर्थ हमें पता होते हैं पर कुछ कि नहीं और जो हमें पता नहीं होते वह हम लोग दूसरों से सीख लेते हैं क्योंकि वह उनका प्रयोग कर रहे होते हैं। लेकिन हमें ज्ञात हो जाता है कि इस शब्द का प्रयोग कब और क्यों करना है पर हमें उसका अर्थ पता नहीं होता तो चलिए जानते हैं।

RIP का मतलब Rest in Peace Means in Hindi

rest in peace means in hindi

R.I.P का इस्तेमाल अपने सबसे अधिक सोशल मीडिया के ऊपर देखा होगा क्योंकि वहां अधिक से अधिक लोग एक दूसरे से  जुड़े हुए होते हैं तथा किसी के चले जाने या उनके देहांत हो जाने पर वह सभी अपनी संवेदना सोशल मीडिया पर व्यक्त करते हैं तथा आपने भी कभी ना कभी  R.I.P का इस्तेमाल सोशल मीडियाओं पर किया होगा।

अपने देख होगा की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी R.I.P का इस्तेमाल Social Media Pe करते हैं.

RIP का उपयोग अधिकतर ईसाई धर्म में किया जाता है  वह लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं तथा हुए अपनों या किसी प्रिय जनों के इस संसार से चले जाने पर भगवान से दुआ करते हुए RIP का इस्तेमाल करते हैं  तथा अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।

रिप मीनिंग इन हिंदी RIP Meaning in Hindi

rest in peace means in hindi

इसका इस्तेमाल जब किसी का देहांत हो जाता है तब हम रिप का इस्तेमाल करते हैं। rest in peace means in hindi होता है “REST IN PEACE”  इंग्लिश में और हिंदी में इसका अर्थ होता है “भगवान उसकी आत्मा को शांति दे” ।

Rest in Peace Means in Hindi

Rest in Peace Means in Hindi : इसका तात्पर्य यह है कि हम भगवान से दुआ करते हैं कि जो हमें छोड़ कर चले गए हैं “भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। “

R.I.P का इस्तेमाल

कभी-कभी तो डेड बॉडी को दफनाने के बाद उसके सामने में ही लिख दिया जाता है r.i.p. क्योंकि हम भगवान से जो चले गए हैं उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करते हैं तथा दफनाए गए बॉक्स पर ही हम r.i.p. लिख देते हैं।

अतः आप जब आप लोग RIP का मतलब जान गए हैं तो अब जब भी किसी को श्रद्धांजलि देंगे तो आप  को इसका इस्तेमाल करने के साथ-साथ आपको इसकी विशेषताओं का भी अनुभव होगा। 

और आगे से आप जब भी कोई शब्द का इस्तेमाल करें तो आप अपने आप में एक बार सोच लें कि उसका पूरा अर्थ क्या है और क्या हो सकता है अगर आपको उसका पूरा अर्थ पता नहीं है और आप उसे जानना चाहते हैं तो यह जिज्ञासा आपको अपने आप में ही खास बनाती है। 

प्रश्न और उत्तर

What is the meaning of rest in peace in Hindi?

इसका इस्तेमाल जब किसी का देहांत हो जाता है तब हम रिप का इस्तेमाल करते हैं। R.I.P का अर्थ होता है “REST IN PEACE” इंग्लिश में और हिंदी में इसका अर्थ होता है “भगवान उसकी आत्मा को शांति दे”।

Leave a Comment