जाने डी-आई-जी का फुल फॉर्म हिंदी में ( dig ka full form in hindi ) और साथ ही जाने DIG कौन-कौन से काम करते हैं और आप DIG कैसे बन सकते हैं।
विषय सूची
Dig Police Ka Full Form In Hindi
हिंदी में DIG का फुल फॉर्म है = “पुलिस उप महानिरीक्षक”
DIG का इंग्लिश फुल फॉर्म
इंग्लिश में DIG का फुल फॉर्म है = “Deputy Inspector General”
DIG के काम?
जैसा की आप लोगों ने जान लिया है Dig Police Ka Full Form In Hindi तो आइए अब जानते हैं उनके काम
DIG हमेशा IG के अंदर काम करते हैं और राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते हैं, और राज्य के अलग-अलग जगहों के पुलिस थानों में पुलिस बल की संख्या तथा उनके कार्यों का अनुसरण कर उसका रिपोर्ट IG को देते हैं।
DIG कैसे बने?
DIG बनने के लिए आपको “यूपीएससी” UPSC यानी “संघ लोक सेवा आयोग” की परीक्षा देनी होगी इस परीक्षा में बहुत सारे पादो की भर्ती एक बर में होती है जैसे DM , IFS , IPS , IRS इत्यादि सभी बारे पदों की भर्ती इस परीक्षा के माध्यम से हे होती है।
परीक्षा के बाद आपको परीक्षा के अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ेगा और परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग लेवल से गुजरना होगा ट्रेनिंग के बाद आप की नियुक्ति एसीपी “ACP” या एस एस पी “ASP” हो जाएगी।
ACP या ASP के पदों पर 5 से 10 साल काम करने के बाद आपको आपके कार्य एवं अनुभव के आधार पर आपका प्रमोशन DIG में हो सकता है। और इस तरह आप DIG बन सकते हो।
सारांश – DIG Ka Full Form
संस्करण DIG Police Ka Full Form In Hindi Me आपने जाना कि DIG का फुल फॉर्म Full Form Of Dig In Hindi क्या होता है और उनके कार्य क्या क्या होते हैं तथा DIG बनने के लिए आपको किन-किन चरणों से गुजरना होता है।
आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने मित्रों के साथ एवं परिवार वालों के साथ शेयर करें तथा अपनी सोशल मीडिया पर भी शेयर करें।
प्रश्न और उत्तर
इंग्लिश में DIG का फुल फॉर्म है = “Deputy Inspector General”
हिंदी में DIG का फुल फॉर्म है = “पुलिस उप महानिरीक्षक”
DIG बनने के लिए आपको “यूपीएससी” UPSC यानी “संघ लोक सेवा आयोग” की परीक्षा देनी होगी परीक्षा के बाद आपको परीक्षा के अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ेगा और परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद आपको ट्रेनिंग लेवल से गुजरना होगा ट्रेनिंग के बाद आप की नियुक्ति एसीपी “ACP” या एस एस पी “DIG” हो जाएगी।
1 thought on “Dig Ka Full Form In Hindi”