दोस्तों आज के इस हिंदी लेख में हम आपको बताएंगे कि Software Engineer Kya Hota Hai और आप खुद एक software engineer kaise bane आज के इस वर्तमान समय में हर तरफ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है और हर टेक्नोलॉजी में कोई ना कोई सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया गया होता है।
इसलिए हमें यह जानना जरूरी है कि सॉफ्टवेयर बनाने वाले इंजीनियर हम कैसे बन सकते हैं? सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग Software Engineering क्या होता है और उनकी सैलरी क्या होता है।
साथ ही हम यह भी जानेंगे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में क्या अंतर होता है?
विषय सूची
Software Engineer Kya Hota Hai In Hindi
विभिन्न प्रकार के उपकरणों जैसे कंप्यूटर (Computer), लैपटॉप(laptop), मोबाइल(Mobile), घड़ी (Watch) फ्रिज(Refrigerator) टीवी(TV) आदि को चलाने के लिए किसी ना किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है इसे बनाने वाले को सॉफ्टवेयर इंजीनियर Software Engineer कहते हैं।
Software Engineer Meaning In Hindi
अतः बिना सॉफ्टवेयर के किसी भी उपकरण को चला पाना नामुमकिन है इसलिए सॉफ्टवेयर बनाया जाता है (Software Development) और इसे बनाने वाले को सॉफ्टवेयर इंजीनियर Software Engineer कहते हैं।
Software Engineer मुख्यता वर्तमान में चल रही समस्याओं का अनुसरण करते हैं। और उन समस्याओं को केंद्र में रखकर उसके ऊपर सॉफ्टवेयर बनाते (Software Development) हैं और टेस्टिंग के बाद उन्हें सुचारू रूप से बाजारों में लाया जाता है।
Software Engineer क्या है?
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक प्रकार का कोर्स है। जिसे करके आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं और तरह-तरह के सॉफ्टवेयर बना सकते हैं।
Software Engineering के इस कोर्स को करने के दौरान आपको विभिन्न प्रकार की भाषाओं का अनुसरण करना पड़ता है जैसे:
- HTML
- Java
- Python
- C
- C#
- C++
- CSS
- SQL
- Ruby
- Swift
- Php
- .net
और अन्य ….
इन सभी भाषाओं को सीखना बहुत ही कठिन होता है क्योंकि यह सभी भाषाएं जटिल होती है लेकिन जैसे ही आप धीरे-धीरे इंजीनियरिंग कोर्स करते जाते हो आपको यह आसान लगने लगता है और आप इन सभी भाषाओं को अच्छी तरह से सीख लेते हैं। तत्पश्चात आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते हैं।
Software Engineer Kaise Bane In Hindi
अब हम जानेंगे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है software engineer banne ke liye kya karna padta hai?
वैसे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए काफी सारे कोर्स software engineering course उपलब्ध हैं जिसे लेकर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हो पर उसमें भी अलग-अलग रैंक है जो आपको अलग-अलग स्तर पर करना होता है।
जैसे:-
- ITI Course – COPA ITI Basic of Computer
- Diploma – Diploma In Software Programming
- B-Tech – B Tech In Computer Science
- M Tech – M Tech In Computer Science
- BCA – Bachelor Of Computer Application
- MCA- Master Of Computer Application
- Ph.D. – PhD In Computer & Software Programming
10th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane
10th के बाद आप ITI आईटीआई कर सकते हैं इसमें आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का बेसिक सिखाया जाता है इसके लिए अवधि 2 वर्ष है।
12th Ke Baad Software Engineer Kaise Bane
12th के बाद आप डिप्लोमा DIploma कर सकते हो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के इस कोर्स में आपको प्रोग्रामिंग सिखाया जाएगा यह इंटरमीडिएट लेवल के लिए ठीक है।
Entrance Exam De Kar Software Engineer Bane
यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर में बैचलर Bachelor Degree लेना चाहते हैं तो आप बीटेक B Tech का कोर्स कर सकते हैं पर इसके लिए आप के 12वीं कक्षा में साइंस सब्जेक्ट PMC होनी चाहिए। यदि आप का 12वीं कक्षा में गणित , भौतिक विज्ञान , रासायनिक विज्ञान हो तो आप भी B tech कर सकते हो।
B Tech Ke Baad Software Engineer Kaise Bane
यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर बनना चाहते हैं तो आपको बीटेक B Tech के बाद MTech करना होगा यदि आप MTech एमटेक कर लेते हो तो आप को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और डेवलपिंग में मास्टर की डिग्री मिल जाती है।
M Tech Ke Baad Software Engineer Kaise Bane
सॉफ्टवेयर इंजीनियर में डॉक्टर का सर्टिफिकेट पाने के लिए आपको मास्टर के डिग्री यानी M Tech के बाद आपको सॉफ्टवेयर डेवलपिंग Software Developing में पीएचडी PhD करनी होगी इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर में डॉक्टर Doctoral का सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
अतः इन सारे कोर्स का इस्तेमाल करके आप भी एक कुशल सॉफ्टवेयर इंजीनियर Software Engineer बन सकते हो अतः मैं आशा करता हूं कि आपकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने (Software Engineer Kaise Bane) का उत्तर मिल गया होगा।
Software Engineer University Graduate
- बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुर्गापुर
- आरजी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग बैंगलोर
- एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी इलाहाबाद
- मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी मणिपाल
- पी एस यूनिवर्सिटी बेंगलुरु
- वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट मुंबई
- जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
कुछ प्रमुख आईआईटी कॉलेज के नाम
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ दिल्ली
- इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ खरगपुर वेस्ट बंगाल
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रुड़की
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मुंबई
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ गुवाहाटी
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैदराबाद
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम क्या होता है
यदि हम बात करें सॉफ्टवेयर इंजीनियर को क्या-क्या करना पड़ता है या सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य ( Software Engineer Jobs ) तो हम देखेंगे कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर मुख्यता समाज के मुश्किल कार्यों को आसान रूप में प्रस्तुत करते हैं।
रोजाना के दिनचर्या में हम कई तरह के उपकरणों का इस्तेमाल (Device uses in hindi) करते हैं जैसे लैपटॉप मोबाइल टीवी कंप्यूटर इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल अलग-अलग जगहों पर किया जाता है।
जैसे टीवी देखने के लिए हम लोग टीवी का इस्तेमाल करते हैं और किसी को फोन करने के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं और समय देखने के लिए हम लोग घड़ी का इस्तेमाल करते हैं।
इन सब का सॉफ्टवेयर का डिजाइन Software Design करना पड़ता है और इस लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहुत मेहनत से किसी सॉफ्टवेयर को डिवेलप और प्रोग्राम Develop and Programme करते हैं जिसके जरिए हम चीजों को आसानी से इस्तेमाल कर सकें।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी इन इंडिया
इन इंडिया एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी उसके कौशल ता एवं उसके अनुभव पर निर्भर करता है यदि उनके अनुभव बहुत ज्यादा है तो उसे अधिक सैलरी मिलेगी यदि उसे कोई भी अनुभव नहीं है वह नया है तो उसे कम सैलरी दी जाएगी।
यदि हम इंडिया के सॉफ्टवेयर इंजीनियर की बात करें तो नए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को औसतन ₹16000 से ₹20000 दिए जाते हैं यदि उसका अनुभव अधिक हो तो उन्हें औसत ₹70000 से ₹150000 तक की सैलरी मिल सकती है।
और यदि हम यूरोपीय देशों जैसे यूएस US , यूके UK , कनाडा Canada , रसिया Russia इत्यादि इधर सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी अधिक होती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी इन यूएसए software engineer salary in us देखे तो $30000 से $700000 वार्षिक सैलरी मिल जाती है।
प्रश्न और उत्तर
सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस और उस से जुड़े अलग अलग सब्जेक्ट जैसे Java, C+, C++, Python, html, Ruby, Node etc लेना परता है एवं उस सब्जेक्ट को पढ़ लेने के बाद आपको प्रैक्टिकल क्लास भी कराया जाता है जिस के बाद आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन जाते है।
4 thoughts on “Software Engineer क्या होता है? सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने”