होम » शिक्षा » Thanks And Thank You So Much Ka Reply Kya De

Thanks And Thank You So Much Ka Reply Kya De

दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग जानने वाले हैं की यदि आपको कोई Thank You So Much कहता है तो आप Thank You So Much Ka Reply Kya De.

Thanks, Thank you और Thank You So Much सभी का उत्तर लगभग सामान होगा बस परिस्थितयां अलग अलग होंगी

बहुत से लोग यह जानते हैं की किसी के Thank You कहने पर उन्हें Welcome कहना है। पर हम आपको यह बता दें की Thank You का उत्तर केवल Welcome ही नहीं होता है।  

थैंक यू का Answer अलग-अलग परिस्थितियों में अलग अलग होता है। इसलिए आपको यह जानना चाहिए कि यदि कोई हमें Thank You कहे तो हम उसे उस परिस्थितियों के अनुसार उत्तर में क्या बोल सकते हैं।

Thank You Ka Reply Kya De In Hindi

यदि कोई व्यक्ति आप को Thank You कहता है तो आपको उसे Thank You Ka Reply Kya De ते हुए उत्तर में Your Welcome या My Pleasure कहना है।

Thank you और Thank You So Much दोनों के लिए उत्तर समान होगा। Thank You का मतलब होता है धन्यवाद और Thank You So Much का अर्थ होता है बहुत-बहुत धन्यवाद।

thank you ka reply kya de

दोस्तों चलिए जानते हैं कि यदि हमें कोई Thank You So Much कहे तो हम उन्हें क्या उत्तर दे सकते हैं।

1. Your Very Welcome

जब आप किसी के कार्यों में सहायता करते हैं और उसे उसके मुकाम तक पहुंचाते हैं तो वह आपको Thank You So Much कहता है इस परिस्थिति में आप Thank You So Much Ka Reply देते हुए कहे Your Very Welcome.

इस परिस्थिति में इसका मतलब यह निकल कर आएगा कि आप उससे यह जताना चाहते हैं कि आपको उनकी मदद करके बहुत बहुत अच्छा लगा है।

इसलिए जब भी आप किसी की कोई बड़ी मदद करें तो उसके Thank You So Much  कहने पर आप उसके बदले उसे उत्तर में यू आर वेरी वेरी वेलकम कहे।

यह कहने पर दोनों दलों में प्रेम का भाव एवं समर्पण का भाव उत्पन्न होता है जिससे दोनों दिशाओं से मित्रता का भाव स्पष्ट हो जाता है।

2. Your Welcome

जब भी आप किसी की कोई मदद करते हैं तो वह आपको Thank You कहता है तो आपको Thank You Ka Reply देते हुए उत्तर में उसे Your Welcome कहना है।

Thank You और Thank You So Much Ka Reply Kya De इन दोनों प्रश्नो के लिए आप Your Welcome का इस्तेमाल कर सकते हैं।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप किसी परीक्षा स्थल पर परीक्षा देने जाते हैं और परीक्षा के अंदर बैठने पर बगल वाला व्यक्ति आपसे Pen मांगता है। क्योंकि वह अपने घर से कलम लाना भूल गया तब आप उसे एक कलम दे देते हैं जिससे वह व्यक्ति आपको Thank You So Much कहता है।

इस परिस्थिति में आपको उसे Your Welcome कहना है। आपके यह कहने पर उस व्यक्ति के नजर में आपका इज्जत बढ़ जाएगा। इसलिए हमेशा इस तरह की छोटी परिस्थितियों में भी आपको Thank You So Much Ka Reply Kya De या ना सोच कर आपको उसे Your Welcome कह देना है।

3. Welcome

यदि कोई व्यक्ति आपको Thank You या Thanks कहता है तो आपको उसे उत्तर में Welcome कहना है। इस तरह की परिस्थितियां ज्यादा उत्पन्न होती है क्योंकि हर छोटी से छोटी बात में लोग हमें Thank You कह देते हैं।

मान लीजिए मैं आपका मित्र हूं और हम दोनों परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं इस दौरान प्रश्नों के उत्तर याद करने में आप मेरी सहायता कर रहे हैं। तो इस परिस्थिति में मैं आपको Thank You कहूंगा इसके उत्तर में आप मुझे Welcome कह सकते हैं।

हम इसे एक उदाहरण से समझ सकते हैं। जैसे कि मान लीजिए कि आप रेलवे सहायता केंद्र में काम करते हैं और कोई व्यक्ति आपको करके पूछता है कि इस नाम की गाड़ी चल रही है या नहीं।

तो आप उसे उसकी सही जानकारी दे देते हैं। जिससे वह आपको Thank You कहता है इसके Answer में आपको तुरंत Welcome कह देना है।

Welcome Word का प्रयोग अधिकतर Professional कार्यों में किया जाता है जैसे कि किसी Information Center, Reception, Ticket Counter, Customer Care आदि जगहों पर Welcome Word का प्रयोग अधिक होता है।

4. No Problem

दोस्तों जब भी आप किसी व्यक्ति की मदद अपना कीमती समय देखकर करते हैं तो इस परिस्थिति में वह व्यक्ति आपको Thank You कहता है तो आपको उसे No Problem कहना है।

उदाहरण के लिए आप Bank मे पैसे जमा करने जाते हैं और आपको वहां एक व्यक्ति मिलता है जो आपको एक फॉर्म भरने के लिए कहता है और आप उसका Form भर देते हैं जिससे वह व्यक्ति आपको Thank You कहता है। इस वक्त आपको उसे No Problem कहना है।

इससे सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके प्रति अच्छाई की भावना उत्पन्न होगी जिससे आपका छवि दूसरों के सामने बेहतर बनेगा।

5. That’s All Right

जब कोई व्यक्ति आपसे आपकी कोई वस्तु कुछ समय के लिए मांगता है और थोड़े समय बाद उसे लौटा देता है और आप को Thank You कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे That’s All Right  कहना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आप अपने दुकान पर बैठे हैं और कोई व्यक्ति आकर आपसे यह कहता है कि मैं अपना फोन घर पर भूल गया कृपया आप मेरे पिताजी को फोन करके मेरी एक जानकारी दे दें।

तब आप उसके पिताजी को फोन करके आप उसकी जानकारी पहुंचा देते हैं बदले में वह आप को Thank You कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे that’s all right कहना है।

आपके यह कहने से उसे यह महसूस होगा कि उसकी मदद करने से आपको कोई दिक्कत नहीं हुई।

6. No Worries

जब भी आप किसी की सहायता अपनी मेहनत लगाकर करते हैं तो वह आपको Thank You कहता है बदले में आपको उसे No Worries कहना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए एक आदमी है जो अपने गाड़ी में सामान चढ़ा रहा है और वह आपसे थोड़ा सहायता मांगता है। सामान को गाड़ी पर चढ़ाने में आप उसकी सहायता करते हैं और वह आप को Thank You कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे No Worries कहना है।

7. It Was The Least I Could Do

जब भी आप किसी व्यक्ति को कोई कीमती तोहफा देते हैं तो बदले में वह आप को Thank You कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे It was the least I could do कहना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका कोई मित्र है जिसके जन्मदिन पर आप उसे एक कीमती Book तोहफे के रूप में देते हैं  और तोहफा देते समय वह आपको Thank You कहता है।

इस परिस्थिति में यह ना सोचे की Thank You Ka Reply Kya De और तुरंत आप अपने मित्र को उत्तर के रूप में It was the least I could do कह सकते हैं।

आपके यह कहने से आपके मित्र को बहुत खुशी होगी और उसे वह तोहफा लेने में अच्छा लगेगा साथ ही आप दोनों की मित्रता बढ़ेगी।

8. My Pleasure

दोस्तों जब भी आप किसी की मेहमान नवाजी करते हैं तो वह आपको Thank You कहता है। इसके उत्तर में आपको उसे My Pleasure कहना है।

thank you so much ka reply kya de

उदाहरण के लिए जब भी आपके घर में कोई मेहमान आता है तो आप उसकी खातिरदारी में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं जिससे वह खुश हो जाता है और आपको धन्यवाद देता है। इसके उत्तर में आपको उसे My Pleasure कहना है।

9. Its My Pleasure 

कोई ऐसा व्यक्ति जो आपसे जल्दी मदद नहीं मांगता है पर उसे किसी दिन आप से सहायता मांगनी पड़ती है जिससे आप उसकी सहायता करते हैं। इस परिस्थिति में वह आपको Thank you कहता है बदले में आप उसे Answer के रूप में Its my Pleasure कह सकते हैं।

उदाहरण के रूप मान लीजिए कि जिस Class में आप पढ़ते हैं उस कक्षा के सबसे बुद्धिमान छात्र आप से कोई मदद मांगता है और आप उसकी कोई मदद करते हैं। जिससे वह आपको Thank You कहता है।

तब आप Thank You Ka Reply Kya De या ना सोच कर आप उसे Its My Pleasure कह सकते हैं। जिससे सामने वाले व्यक्ति के नजर में आपकी इज्जत बढ़ेगी।

10. Glad To Help

ऐसा व्यक्ति जिसे Help की बहुत ज्यादा जरूरत है इस तरह के जरूरतमंद व्यक्तियों के मदद करने पर वह आपको Thank You So Much कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे Glad To Help कहना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए एक बूढ़ा व्यक्ति जो सड़क को पार कर रहा है और उसे सड़क पार करने में दिक्कत आ रही है तब आप उसे सड़क पार करवा देते हैं। जिससे वह आपको Thank You So Much कहता है।

इस समय Thank You So Much Ka Reply Kya De यह ना सोच कर आपको उसे Glad To Help कहना है।

जिससे सामने वाले को आप के प्रति प्यार महसूस होगा और वह आपको लंबे समय तक याद रखेगा। इस तरह का मदद यदि आप करते हैं तो भगवान भी आपको आशीर्वाद देता है।

11. Anytime

जब भी आप किसी व्यक्ति की मदद समय के अनुसार करते हैं तो आपको Thank You कहता है बदले में उत्तर के रूप में आपको से Any time कहना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए एक TV सर्विस वाला आदमी आपके घर की टीवी ठीक करता है और आप उसे Thank You कहते हैं। जिससे वह TV Service वाला आदमी आपको Anytime कहेगा।

Anytime का मतलब यह है कि मैं आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हूं।

12. Don’t Mention It

जब भी आप अपने सबसे करीबी व्यक्ति की कोई मदद करते हैं तो वह आपको Thank You So Much कहता है। इस परिस्थिति में आपको उसे Don’t Mention It कहना है।

Don’t Mention It का मतलब यह होता है कि आप मुझे आभार प्रकट ना करें।

उदाहरण के लिए मान लीजिए आपका कोई ऐसा मित्र जो बहुत लंबे समय से आपका मित्र है और हर मुश्किल घड़ी में आप दोनों ने मिलकर एक दूसरे की मदद की है। 

ऐसे में जब किसी एक मित्र को मदद की जरूरत होती है तब दूसरा उसकी मदद करता है ऐसे में जब वह Thank You कहेगा तब उसके बदले में आपको उसे Don’t Mention it कहना है।

यह भी पढ़े: Mera Parichay Hindi Main

ऐसा कहने से दोनों के बीच की Friendship और गहरी होती है और संबंध मजबूत हो जाता है।


प्रश्न और उत्तर

Thank You Ka Kya Reply Kare?

यदि कोई व्यक्ति आपको Thank You या Thanks कहता है। तो आपको उसे उत्तर में Welcome कहना है। इस तरह की परिस्थितियां ज्यादा उत्पन्न होती है क्योंकि हर छोटी से छोटी बात में लोग हमें Thank You कह देते हैं।

Thank You Kahne Ka Tarika?

Thank you kahne का सबसे अच्छा तरीका यह है की आप दूसरे व्यक्ति को बिनम्र भाव से thank you कहे jis se dure aadmi ko accha lage ga.

निष्कर्ष : Thank You So Much Ka Reply Kya De Hindi

दोस्तों हमने आपको Thank You So Much Ka Reply Kya De इसकी पूरी जानकारी दे दी है।अब जब भी आप इस तरह के परिस्थितियों का सामना करें तो हमारे बताए गए इन सभी जानकारियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: स्वर्ग किसे कहते हैं


यदि हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friend और Family के साथ Share करें। और हमारे newinhind.in वेबसाइट को अपने सोशल मीडिया जैसे Facebook, Instagram, Whats app आदि पर Share करें।

धन्यवाद!!

1 thought on “Thanks And Thank You So Much Ka Reply Kya De”

Leave a Comment