होम » टेक्नोलॉजी » Mobile Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale

Mobile Phone Ka IMEI Number Kaise Nikale

दोस्तों आज हम लोग जानेंगे Phone Me IMEI Number Kya Hota Hai और साथ ही Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale या Pata Kare तो चलिए दोस्तों बिना देर किए जानते हैं इन सब चीजों के बारे में।

इस जानकारी को शुरू करने से पहले हम आपको बता दें की IMEI  का Full Form क्या होता है?

IMEI : INTERNATIONAL MOBILE EQUIPMENT IDENTITY

IMEI नंबर मुख्यता 15 संख्या का होता है, जिसे प्रत्येक मोबाइल के लिए निर्धारित किया जाता है। सभी मोबाइलों में अलग-अलग IMEI नंबर होता है, यह कभी भी एक समान नहीं हो सकते। 

इसे प्रत्येक मोबाइल को पहचान करने के लिए डिजाइन किया गया था यदि आप भी जानना चाहते हैं की Mobile Ka IMEI Number Kaise Pata Kare तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है,

सिर्फ अपने मोबाइल के डायल पैड में जाकर *#06# डायल करना है, इसके डायल करते ही आपको आपका IMEI नंबर पता चल जाएगा। 

आइए दोस्तों IMEI नंबर के बारे में विस्तार में जानते हैं। यह क्या है और इसे क्यों बनाया गया इसकी क्या क्या उपयोगिता है इन सारी बातों को जानेंगे। 

Mobile Me IMEI Number Kya Hota Hai

IMEI नंबर हमारे फोन की पहचान और अस्तित्व होती है जिसे कंपनियों के द्वारा उसे बनाते समय लगाया जाता है। 

mobile ka imei number kaise nikale

IMEI 15 संख्याओं का एक नंबर है जो मोबाइल में उसकी आईडी के रूप में इंस्टॉल किया जाता है। या मोबाइल के Software कंपनियों द्वारा फोन में इंस्टॉल किया जाता है, IMEI नंबर को GSMA के द्वारा निर्धारित किया जाता है।

यहा अमूमन 86, 35, 01 से शुरू होती है, Mobile Ka IMEI Number उसके Factory Location और Parts आदि को देखकर निर्धारित किया जाता है। जिस तरह Referral Code कभी भी एक जैसा नहीं होता है उसी प्रकार IMEI नंबर भी एक समान नहीं हो सकता। 

 हर मोबाइल फोन में IMEI नंबर लगा ही होता है आप उसे चाह कर भी नहीं हटा सकते हैं, आप कीमती से कीमती मोबाइल और सस्ती से सस्ती मोबाइल भी लेंगे तो भी आपको उसमें IMEI Number देखने को मिल जाएगा।

Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale

Apne Mobile Ka IMEI Number पता करने के बहुत सारे तरीके हैं जिनमें से मैं आपको कुछ तरीका बताने जा रहा हूं।

Method-1

यदि आप अपने Mobile Ka IMEI Number Pata करना चाहते हैं तो, आपको ज्यादा अधिक प्रयास एवं Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale सोचने की जरूरत नहीं है, यह काम अत्यंत ही सरल और सीधा है।

imei number se mobile kaise lock kare

आपको बस अपने मोबाइल के डायल पैड अथवा कॉल वाले ऑप्शन में जाकर “*#06# डायल करना है, डायल करते ही आप देखेंगे कि आपका IMEI नंबर आपके फोन की डिस्प्ले पर सो कर रहा है।

Method-2

यदि आपके पास कोई ऐसा मोबाइल फोन है जिसकी पीछे की बैटरी खुलती है तब आप अपने Mobile Ka IMEI Number आसानी से पता लगा सकते हैं। आपको बस अपने मोबाइल कि पिछले वाले कवर को हटाकर बैटरी खोलना है।

phone ka imei number kaise nikale

बैटरी हटाते ही आप देखेंगे कि आपके मोबाइल में स्टीकर लगा हुआ है, जिसमें आपके Mobile Ka IMEI Number लिखा हुआ है।

Method-3

यदि आप चाहें तो आप अपने मोबाइल का IMEI नंबर App के जरिए भी खोज सकते हैं, आपको सिर्फ अपने मोबाइल के Play Store मैं जाकर Serarch Box मैं IMEI Number लिख कर सर्च करने पर आपको बहुत सारी App मिल जाएगी जिसे इंस्टॉल करके Open करने से आपको आपका Mobile Ka IMEI Number दिख जाएगा।

IMEI Number के उपयोग और फायदे

आई एम आई नंबर के बारे में हम लोगों ने बहुत सारी बातें जान ली है जैसे Phone Me IMEI Number Kya Hota Hai और अब हम लोग जानेंगे कि IMEI No Se Kya Hota Hai साथ ही इसके अलग-अलग फायदों के बारे में भी हम चर्चा करेंगे।

  • यदि हमें अपने Mobile Ka IMEI Number पता हो तो, हमारे मोबाइल के चोरी हो जाने पर हम अपने मोबाइल की Location Track करके हम आसानी से अपने फोन को खोज सकते हैं।
  • Mobile Ka IMEI No से हम यह भी पता कर सकते हैं कि हमारे मोबाइल में किस कंपनी की Sim Card लगी हुई है और उसका Number क्या है।
  • किसी भी मोबाइल के चोरी होने पर पुलिस Mobile Ke IMEI Number के द्वारा यह पता कर लेती है कि चोर कहां है और उसकी सारी गतिविधियों को पुलिस पकड़ लेती है।
  • यदि हमारा मोबाइल चोरी हो जाता है तो उसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता है इसलिए Mobile Ka IMEI Number के जरिए आप अपने मोबाइल को तुरंत Block करवा सकते हैं।
  •  यदि आप अपने का लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं तो इसमें भी IMEI Number आपकी सहायता करेगा।
  •  किसी भी Phone Ke IMEI Number से आप यह भी पता कर सकते हैं कि वह फोन कितना दिनों से इस्तेमाल किया जा रहा है।
  • यदि आपका आई एम आई नंबर नया है तो आपको कंपनी के द्वारा Free Service दिया जाता है क्योंकि इसके द्वारा ही कंपनियां वारंटी देती है।
  • एक बार यदि Mobile Ka IMEI Number Flash हो जाता है तो दोबारा उसमें किसी भी IMEI नंबर Flash नहीं हो सकता है।
  • Phone Ke Signal को Control करने में भी Mobile Ka IMEI Number का बड़ा हाथ होता है, टेलीकॉम कंपनी Phone Ka IMEI Number से ही प्लेन वैलिड करती है।
  • Sim Card Ka Address Verification मैं भी Telecom Company इसका इस्तेमाल करती है।
  • यदि आप कोई Refurbished Phone खरीद रहे हैं तो आप उस Mobile Ke IMEI Number से आप यह जान सकते हैं कि वह फोन कितनी पुरानी है। 

Mobile Ka IMEI Number कैसे निकाले और चेंज करें

यदि आप अपने Mobile Ka IMEI Number Change करना चाहते हैं तो यहा Possible है बस आपको अपने फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करके Phone को Root करना होगा। 

mobile ka imei number kaise change kare

Root  करने से फोन का Software टूट जाता है जिससे आप अपनी मर्जी से अपने फोन में IMEI Number लगा सकते हैं। Root करने के दो तीन तरीके हैं जिसे मैं आपको बता दूं।

  1. Apps के जरिए भी आप अपने फोन को Root कर सकते हैं, Apps जैसे Kingroot, Lucky Patcher आदि का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को आसानी से Root कर सकते हैं।
  2. कंप्यूटर में Software Sdk का इस्तेमाल करके आप अपने Phone  के Software  को Break  कर सकते हैं और Mobile Ka IMEI Number Change Kar Sakte Hain.
  3. Root के बाद बहुत से IMEI Changer App आता है जिससे आप अपने फोन की IMEI नंबर चेंज कर सकते हैं।

आशा करता हूं कि आपको Mobile Ka IMEI Number Kaise Change Kare इसका पता चल गया होगा, यदि फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं।

Phone को Root करने के बहुत सारे नुकसान हैं जैसे आपके फोन को कोई भी आसानी से खोज सकता है और रूट करने से आपका फोन ज्यादा Lag होना शुरू हो जाता है इसलिए रूट करने से पहले आप ध्यान पूर्वक सोच ले। 

निष्कर्ष

दोस्तों हमें आशा है कि आपको इन सब जानकारियों जैसे IMEI No Kya Hota Hai एवं Mobile Ka IMEI Number Kaise Nikale और Mobile Ka IMEI Number Kaise Change Kare साथ ही IMEI Number Ke Fayde जान गए होंगे। 

यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न हो तो आप बेफिक्र होकर कमेंट बॉक्स में हम से पूछ सकते हैं।

यदि हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारे इस जानकारी को अपने Facebook और Whatsapp पर शेयर करें, नीचे दिए गए स्टार बटन पर क्लिक करके आप हमें अपना Feedback दे सकते हैं।

Leave a Comment