होम » जानकारी » Referral Code क्या होता है और इसके प्रकार

Referral Code क्या होता है और इसके प्रकार

दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे Referral Code Kya Hota Hai और Meaning Of Referral Code In Hindi दोस्तों आपने भी कहीं ना कहीं रेफरल कोड के बारे में सुना होगा.

हमारे दैनिक जीवन में जब हम लोग YouTube या Facebook या कोई अन्य प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो हमें रेफरल कोड के बारे में बताया जाता है कि आप हमारे रेफरल कोड से इस प्रोडक्ट या प्लेटफार्म को ज्वाइन करें। 

यह सुनकर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि यह Referral Code क्या होता है या रेफरल कोड का मीनिंग क्या होता है तो आइए दोस्तों जानते हैं Referral code kya hai और इसका इस्तेमाल किन किन जगहों पर किया जाता है। 

Referral Code क्या होता है?

referral code kya hota hai

Referral Code एक कोड है जो किसी संख्या वर्णमाला, एवं अल्फा न्यूमैरिक के मिश्रण का बना होता है, इस Code में किसी यूजर को ट्रैक करने की क्षमता होती है, जिससे जब आप अपने Referral Code को किसी के साथ साझा करते हैं तो कंपनी उस कोड के जरिए यह जान जाती है की आपने किसी को उस कंपनी के साथ जुड़ा है।

Note: रेफरल कोड हमेशा एक होता है उसके जैसा कोई दूसरा कोड नहीं होता है उदाहरण के लिए नीचे पढ़ें

मान लीजिए कि मैं एक App Use करता हूं जिसका Referral Code Hai “743R#EF7” और यदि कोई दूसरा व्यक्ति वही App अपने Phone में इस्तेमाल कर रहा है तो उसकी Referral Code मेरे रिफेरल कोड से कभी भी सामान्य नहीं हो सकती इसलिए Referral Code हमेशा प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग अलग होता है।

यह भी पढ़ें: सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या होता है हिंदी में जाने

Meaning Of Referral Code In Hindi

रेफरल कोड का Hindi Meaning यही है की आप किसी बड़ी Company के प्रोडक्ट को अपने मित्र एवं परिवारजनों के साथ साझा करते हैं वह भी Referral Code के माध्यम से।

जब आप यह क्रिया कर रहे होते हैं तो Company उस कोड के माध्यम से यह जान जाती Hai कि आपने उस कंपनी को किसी के साथ Share किया है जिससे आपको कंपनी के द्वारा लाभ अथवा कमीशन दिया जाता है।

दोस्तों हम लोगों ने जान लिया कि Referral Code Kya Hota Hai पर इसके पीछे भी बहुत सारी जटिल चीजें हैं जो आप को समझना चाहिए जैसे Referral Code के प्रकार और यह कंपनी के लिए क्यों जरूरी है।

Referral Code के प्रकार क्या है

Referral Code के मुख्यतः दो प्रकार होते हैं जो अलग-अलग जगहों पर विभिन्न रूप से कार्य में लिया जाता है।

Link Referral Code क्या होता है?

रेफरल कोड के इस प्रकार में किसी ग्राहक द्वारा किसी कंपनी की वस्तु को Link के जरिए Share किया जाता Hai यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर Click करता है और उस Company की वस्तु खरीद लेता है तो Link Share करने वाले व्यक्ति को उसका Benefit मिलेगा।

लिंक Referral Code में जो Link होता Hai उस लिंक में ही कोड को समाहित कर दिया जाता है यानी जब आप उस लिंक पर Click करते हैं तो वह कोड अपने आप Apply हो जाता है।

Refer Code क्या होता है?

यह सीधे तौर पर Referral code होता है यानी जब आप किसी कंपनी के रेफरल कोड को किसी दूसरे व्यक्ति को देकर उस Company की वस्तु खरीद वा देते हैं तो आपको उसका Benefits कंपनी के द्वारा दिया जाता Hai इसे ही Referral Code या Direct रिफेरल कोड कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: सेंसर क्या होता है? सेंसर कितने  प्रकार के होते हैं और उनका उपयोग

Referral Code क्यों होता है?

जैसा  कि हम लोगों ने जाना Referral Code Kya Hota Hai एवं Refer करने पर हमें क्या Benefit मिलता है अब सवाल यह उठता है कि कंपनी Referral Programme का इस्तेमाल क्यों करती है आइए जानते हैं.

Meaning of Referral Code In Hindi
  • Referral प्रोग्राम को पारंपरिक विज्ञापनों से अधिक प्रभावी माना गया है
  • रेफरल प्रोग्राम को चलाने में जो लागत लगती है वह लाभ की तुलना में कम है
  • Referral प्रोग्राम में भरोसा बहुत अधिक होता है क्योंकि यदि आपका मित्र या परिवार का कोई सदस्य कुछ कहता है तो आपको आसानी से उस पर Trust हो जाता है
  • Referral प्रोग्राम बहुत तेजी गति से फैलती Hai जिससे कंपनी का विकास जल्दी होता है।
  • रेफरल Code या रेफरल Link को मैनेज करना बहुत ही आसान है इसमे ज्यादा खर्च नहीं आता। 

इन सब कारणों के कारण बड़ी-बड़ी कंपनियां भी Referral प्रोग्राम या Referral Code का इस्तेमाल करती है।

Referral Code का इस्तेमाल कहां होता है

 वर्तमान समय में Referral Code का इस्तेमाल विभिन्न जगहों पर किया जाता Hai जो निम्नलिखित हैं

  1. Apps एवं Games Download करवाने मे  Referral Code का इस्तेमाल होता है
  2. Online किसी वस्तु को खरीदते समय भी Referral Code या रेफरल Link का इस्तेमाल होता है
  3. किसी कंपनी में Membership लेने के लिए भी रेफरल कोड का इस्तेमाल किया जाता है
  4. अभी के समय में बहुत सारी ऐसी Private Jobs भी आ गई है जहां पर Referral Code का इस्तेमाल होता है
  5. किसी वेबसाइट पर Subscriptions लेने के लिए भी रेफरल कोड या Referral Links Ka इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़ें: PUBG का बाप कौन है?

Referral Code के फायदे

Referral Code के इस्तेमाल करने से आपको बहुत फायदा पहुंच सकता है जो निम्नलिखित हैं

  • यदि आप किसी  का Referral Code इस्तेमाल करेंगे तो आपको वस्तु के दाम पर अच्छी खासी Discount मिल जाती है।
  • यदि आप किसी Games में Referral Code का इस्तेमाल करते हैं तो आपको उस गेम में पहले से ही कुछ Points मिल जाती है।
  • इसे इस्तेमाल करना बहुत ही Easy Hai और आपको अच्छे खासे Fayde इससे मिल जाते हैं

Referral Code के नुकसान

रेफरल कोड के बहुत सारे Fayde हमने देख लिए हैं पर इसके कुछ Nukshan भी है जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है जैसे:

  1. कभी-कभी ऐसा होता है कि जो Product आप ले रहे हैं वह खराब है पर आपके Friend एवं कोई और आपको उससे खरीदने को कहता है तो आप आसानी से उस चीज को ना खरीदें पहले उस प्रोडक्ट की जांच खुद से कर ले।
  2. Referral Code इस्तेमाल करने से आपके प्रोफाइल की डाटा दूसरे आदमी के साथ साझा हो जाता है जिससे दूसरा व्यक्ति आपके Profile की डाटा को देख सकता है एवं उसका गलत उपयोग भी कर सकता है।
  3. रेफरल कोड के इस्तेमाल से Discount तो मिलती है पर जब आप उसी चीज को दूसरे समय कर देंगे तो साधारण मूल्य से अधिक रुपए आपको देने पड़ेंगे।

प्रश्न और उत्तर

What is referral code in hindi?

Referral Code एक कोड है जो किसी संख्या वर्णमाला, एवं अल्फा न्यूमैरिक के मिश्रण का बना होता है, इस Code में किसी यूजर को ट्रैक करने की क्षमता होती है, जिससे जब आप अपने Referral Code को किसी के साथ साझा करते हैं तो कंपनी उस कोड के जरिए यह जान जाती है की आपने किसी को उस कंपनी के साथ जुड़ा है। 

Refer code kya hai?

यह referral code जब आप किसी कंपनी के रेफरल कोड को किसी दूसरे व्यक्ति को देकर उस Company की वस्तु खरीद वा देते हैं तो आपको उसका Benefits कंपनी के द्वारा दिया जाता Hai इसे ही Referral Code या Direct रिफेरल कोड कहा जाता है।

निष्कर्ष

आपको हमने Referral Code क्या होता है और रेफरल कोड क्यों जरूरी है या हम लोग रिफिल कोड क्यों इस्तेमाल करें और इसके नुकसान से कैसे बचें बता दिया है तो जब अब आप रेफरल कोड का इस्तेमाल करें तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ही करें।

यदि हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो आप अपने परिवार और मित्र जनों के साथ इसको शेयर करें ताकि उन्हें भी इन सब चीजों के बारे में पता चल सके 

सोशल मीडिया बटन से आप हमारे इस जानकारी को फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर व्हाट्सएप इत्यादि जगहों पर सीधे शेयर कर सकते हैं। यदि आपके मन में कोई प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं।

3 thoughts on “Referral Code क्या होता है और इसके प्रकार”

Leave a Comment