होम » जानकारी » Serang Certificate क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है

Serang Certificate क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है

दोस्तों अगर आप Serang Certificate के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपको Serang Certificate क्या होता है और Serang Certificate बनाने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है तथा आप कैसे Serang Certificate कैसे बना सकते हैं इन सभी बातों को विस्तार पूर्वक बताया है।

किसी भी नौकरी को प्राप्त करने से पहले आपको कोई ना कोई सर्टिफिकेट दिखाना होता है तब जाकर आपको वह नौकरी दी जाती है इसी प्रकार से बीएसएफ (BSF) के अंदर किसी निश्चित पद पर काम करने के लिए आपको Serang Certificate दिखाना पड़ता है तब जाकर आपको बीएसएफ के अंदर नौकरी मिलती है।

आइए जानते हैं Serang Certificate Meaning क्या होता है और बीएसएफ नौकरी के अंदर इसका महत्व क्या है। यदि आप यह सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो इसकी जानकारी भी नीचे दी गई है।

Serang Certificate क्या होता है?

serang certificate kya hota hai

Serang Certificate एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिससे यह प्रमाणित होता है कि आपको समुंद्र तथा नदियों के मार्ग और उसके ऊपर चलने वाले जहाज के बारे में संपूर्ण जानकारी तथा अनुभव है। आप इसे सरल भाषा में इस प्रकार से भी समझ सकते हैं कि यह एक प्रकार का लाइसेंस है जो आपको पानी के बहाव तथा उसके ऊपर चलने वाले विभिन्न प्रकार के नाव की जानकारी होने के बाद ही दी जाती है।

सेरंग सर्टिफिकेट का हिंदी में कोई विस्तृत Meaning नहीं होता है। Serang Certificate का सीधा इस्तेमाल Water Border Security Force (BSF) के द्वारा किया जाता है। Serang Certificate Director Of Inland Water Transport (IWT) के द्वारा दी जाती है।

यह भी पढ़ें: ISO Certification क्या होता है? फुल फॉर्म और विशेषताएं

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में इस सर्टिफिकेट की जरूरत इसलिए होगी क्योंकि हमारे भारत के कई सीमाएं पानी से गिरे हुए वे जिनकी सुरक्षा के लिए ऐसे आर्मी तैनात की जाती है जिन्हें समुंद्र और नदियों पर चलने वाले जहाज की सही-सही जानकारी और अनुभव हो।

जब आप किसी ऐसे नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं जिसमें समुंद्र तथा नदियों के मार्ग का इस्तेमाल होता है तब वहां पर आपको Serang Certificate की जरूरत पड़ती है। Serang Certificate के माध्यम से आप समुंद्री तथा नदियों के मार्ग वाले नौकरियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

Serang Certificate बनाने के लिए जरूरी योग्यता

serang certificate kya hai

सेरंग सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए।

  • 113 बीएचपी  से ऊपर वाले समुद्री जहाज पर  कम से कम 2 साल का समुंद्री  या अंतर्देशीय अनुभव होना चाहिए 
  • कम से कम 10 वीं कक्षा पास हो
  • उम्र 21 साल से कम नहीं होना चाहिए 
  • आंखों से जुड़ी हुई कोई भी समस्या ना हो, व्यक्ति रंगो का भेद करने में सक्षम हो

Serang Certificate बनाने से पहले आपके पास यह सभी योग्यताएं होनी चाहिए तब जाकर आप सेरंग सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएट क्या होता है

Serang Certificate बनाने की प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट

अब तक हमने Serang Certificate का मीनिंग तथा इसे बनाने की योग्यता क्या है इसे जाना है लेकिन अब हम यह जानेंगे कि हम Serang Certificate कैसे बनवा सकते हैं और इसके लिए क्या क्या जरूरी डॉक्यूमेंट होती है।

Serang Certificate बनाने के आपको Director Of Inland Water Transport को एक एप्लीकेशन देना होगा जिसकी कीमत ₹100 है। जब आप IWT को Serang Certificate बनाने के लिए आवेदन देंगे तब आपको उस एप्लीकेशन के साथ जरूरी डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगानी होगी।

Serang Certificate आवेदन के साथ जमा किए जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. कम से कम 2 साल का नदी तथा समुद्र सेवा प्रमाणपत्र
  2. शारीरिक स्वास्थ्य का प्रमाणपत्र
  3. जन्म तिथि का प्रमाण
  4. व्यक्ति का पता प्रमाण
  5. शिक्षा योग्यता प्रमाणपत्र
  6. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

जब आप IWT को Serang Certificate के लिए एप्लीकेशन देंगे तब ध्यान रहे कि सभी चीजें अच्छे से भरी हुई हो तथा उसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स अच्छे से जुड़े हुए हो।

यह भी पढ़ें: 1437 का मतलब और फुल फॉर्म क्या होता है?

Serang Certificate बनने में लगने वाला समय

जब आप Serang Certificate बनाने के लिए एप्लीकेशन डालते हैं तब वह एप्लीकेशन के लिए आपको ₹100 प्लस ₹18 जीएसटी ली जाती है और आपका आवेदन जमा हो जाता है।

Serang Certificate के लिए आवेदन करने के बाद आपके Serang Certificate बनने में 30 दिनों का समय लग सकता है। यह प्रक्रिया और भी जल्दी हो सकती है यह अलग-अलग परिस्थितियों में निर्भर करता है।

प्रश्न और उत्तर

Serang Certificate क्या है?

Serang Certificate एक प्रकार का प्रमाण पत्र है समुंद्र तथा नदियों पर चलने वाले जहाज के साथ आपके अनुभव को दर्शाता है।

Serang Certificate का मतलब क्या होता है?

Serang Certificate का मतलब होता है समुंद्र तथा नदियों और चलने वाले जहाज और समुद्री मार्ग की जानकारी होना।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सेरंग सर्टिफिकेट क्यों जरूरी है?

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में सेरंग सर्टिफिकेट बहुत जरूरी होता है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कुछ भाग ऐसे होते हैं जहां आपको समुंद्र तथा नदियों पर सुरक्षा प्रदान करनी होती है।

सेरंग सर्टिफिकेट बनाने की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

सेरंग सर्टिफिकेट बनाने की शैक्षणिक योग्यता कम से कम दसवीं पास है।

यह भी पढ़ें: डीएनए फुल फॉर्म और डीएनए क्या होता है हिंदी में

निष्कर्ष

Serang Certificate आपके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि या ना केवल आपको नौकरी हासिल करने में मदद करती है बल्कि यह आपको एक अलग पहचान और अनुभव प्रदान करती है।

मैं आशा करता हूं कि आपको Serang Certificate क्या होता है और कैसे बनाई जाती है तथा सेरंग सर्टिफिकेट बनाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है के विषय में सभी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। 

सेरंग सर्टिफिकेट से जुड़ी हुई यह महत्वपूर्ण जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के बटन के माध्यम से शेयर करें। Serang Certificate से जुड़ी हुई कोई भी प्रश्न आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम उसका उत्तर आपको अवश्य देंगे।

इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियों को रोजाना अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं जिससे कि हर जानकारी का नोटिफिकेशन आपको मिल जाएगा।

8 thoughts on “Serang Certificate क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है”

  1. Yadi 2 year ka river and see service certificate na ho to strangers certificate nhi banega

    • अजीत जी, अगर आपके पास 2 साल का अनुभव समुंदर और नदियों में नहीं है तो फिर Serang सर्टिफिकेट नहीं बन पाएगी।

  2. I want serang certificate please tell me prossess

    • All The Process About Serang Certificate Is Given Into This Article So You Can Read This Article Very Carefully.

  3. Serang ka anubhav kaise banega Sir

    • दिनेश जी, सीरंग सर्टिफिकेट बनाने के लिए आपको इसका अनुभव होना चाहिए। अनुभव प्राप्त करने के लिए आप किसी से शिपयार्ड वाले से कांटेक्ट कर सकते हैं और वहां पर नाव चलाने तथा उसके मैनेजमेंट की ट्रेनिंग कम से कम 3 महीने की ले सकते हैं।

  4. Kitne din lagte h serang certificate banane ki processing m

    • कपिल जी, यदि सरकारी कर्मचारियों द्वारा कार्य सही से किया जाए तो यहां 15 दिन में ही संभव है लेकिन ऐसा होता नहीं है या होने में लगभग आपको 30 दिन तक का समय लग सकता है।

Leave a Comment