होम » शिक्षा » D Pharma Kya Hota Hai और B Pharma Se Iska Kya Antar Hai In Hindi

D Pharma Kya Hota Hai और B Pharma Se Iska Kya Antar Hai In Hindi

नमस्कार दोस्तों यदि आप D Pharma कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए है इसमें हमने डी फार्मा से जुड़ी हुई सभी जानकारियों को सम्मिलित किया है जैसे D Pharma Kya Hota Hai या D Pharma Course कैसे करें, D Pharma के लिए College, B Pharma Or D Pharma Me Kya Antar है।

d pharma kya hai

D Pharma कोर्स एक Medical Science का कोर्स है जो कि वर्तमान समय में नई ऊंचाइयों को छूता जा रहा है इसलिए यदि आप D Pharma का कोर्स करते हैं तो आपको एक अच्छा Career का विकल्प मिल सकता है।

वर्तमान समय में लोगों का स्वास्थ्य एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है जिसके कारण दिन प्रतिदिन नई-नई दवाइयों का आविष्कार हो रहा है और इन सभी दवाइयों को बनाने में D Pharma की पढ़ाई का इस्तेमाल होता है इसलिए आइए विस्तृत रूप से जानते हैं D Pharma Kya Hai और D Pharma Se Kya Hota Hai

D Pharma Kya Hai

डी फार्मा एक कोर्स का नाम है जिसे इंग्लिश में डिप्लोमा इन फार्मेसी कहलाता है इस कोर्स में दवाई विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें दवाइयों के निर्माण से लेकर दवाइयों को बाजारों तक पहुंचाने की प्रक्रिया को सिखाया जाता है यह कोर्स 2 वर्ष की होती है।

यह कोर्स उम्मीदवारों के लिए बनाया गया है जो अपना करियर स्वास्थ्य जगत में बनाना चाहते हैं इस कोर्स को कर लेने के बाद आप बड़े-बड़े दवा बनाने वाली कंपनी के अंदर कार्य कर सकते हैं

इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12वीं कक्षा में भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान का होना अनिवार्य है, यदि सीधे शब्दों में कहें तो 12वीं कक्षा में आपके पास विज्ञान से संबंधित विषय होनी चाहिए। यदि आपके पास 12वीं कक्षा में विज्ञान नहीं है तो आप इस कोर्स को नहीं कर पाएंगे।

D Pharma Kya Hota Hai

डी फार्मा एक फार्मेसी कोर्स है जिसे करने से आपको दवा बनाने से लेकर दवा को बाजारों में कैसे पहुंचाया जाए इन सभी विषयों को सिखाया जाता है यदि आप इस कोर्स को करते हैं तो आप एक अच्छी नौकरी के अलावा अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

d pharma kya hota hai

वर्तमान समय में दवा बनाने वाली बड़ी-बड़ी कंपनियां अक्सर डी फार्मा से जुड़ी हुई नौकरियां लाता रहता है क्योंकि बढ़ते प्रदूषण और खराब स्वास्थ्य की वजह से दवाइयों का मांग बाजारों में बढ़ने लगा है इसलिए दवाइयों को अधिक मात्रा में बनाने के लिए अधिक लोगों की जरूरत पड़ती है।

जिसने डी फार्मा का कोर्स किया है वह इस तरह की नौकरियां कर पाते हैं। बाजारों में बढ़ती मांग की वजह से दवाइयों का व्यापार अरबों रुपए का हो गया है।

डी फार्मा कोर्स कैसे करें

इस कोर्स को करने के लिए आप के पास 12वीं कक्षा में विज्ञान से संबंधित विषयों का होना जरूरी है, बारहवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में आपके कम से कम 50% अंक होने चाहिए तभी जाकर आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं यदि आप ST SC या निम्न जाति से संबंध रखते हैं तो आपको Marks में 10% की छूट मिलेगी।

बारहवीं कक्षा के बाद आपको अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जिसे देखकर आप डी फार्मा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं, कुछ एंट्रेंस एग्जाम के नाम GPAT, JEE आदि

एंट्रेंस परीक्षा पास कर लेने के बाद आपको डी फार्मा कोर्स के अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा जिससे आपको औसत शिक्षण शुल्क ₹10000 से लेकर ₹100000 प्रति वर्ष तक भरना होगा। यह शुल्क कॉलेजों पर आधारित होता है विभिन्न कॉलेज के लिए विभिन्न शुल्क निर्धारित होते हैं।

कॉलेज सी डी फार्मा कोर्स कर लेने के बाद आप फार्मास्यूटिकल कंपनियों के अंदर दवा बनाने के कार्य में भाग ले सकते हैं,बहुत से ऐसे प्राइवेट और सरकारी कंपनी है जिसमें आपको डी फार्मा कोर्स के अंतर्गत कोई ना कोई कार्य मिल जाएगा।

D Pharma Course Details In Hindi

डी फार्मा एक दो वर्षीय कोर्स है जिस में आपको दबाइयाँ के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान दिया जाता है इसका कोर्स करने के लिए आप को इस सिलेबस को पढ़ना पड़ेगा

दो वर्ष के इस कोर्स में प्रत्येक वर्ष के अलग अलग बिषय सूचि होती हैं जो निचे दी गयी हैं।

प्रथम वर्षद्वितीय वर्ष
फार्मास्यूटिक्स  एकफार्मास्यूटिक्स दो
फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री 1फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री 2
बायोकेमिस्ट्री, क्लिनिकल, पैथोलॉजीएंटीबायोटिक
ह्यूमन एनाटॉमी, फिजियोलॉजीहाइपो नोटिस
हेल्थ एजुकेशन, कम्युनिटी फार्मेसीफार्माकोलॉजी और टॉक्सिकोलॉजी
फार्मास्यूटिकल  जूरिप्रूडेंस
ड्रग स्टोर, बिजनेस मैनेजमेंट
हॉस्पिटल क्लीनिक फार्मेसी

अच्छे फार्मेसी कॉलेज में दाखिला कैसे लें

फार्मेसी की पढ़ाई एक शीर्ष कर्म की पढ़ाई है इसलिए आपको इस में आसानी से दाखिला नहीं मिलता है यदि आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना है तो आपको इसके लिए मेहनत करना पड़ेगा।

यह कुछ टिप्स है जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

  • फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम या फिर तो मेरिट के द्वारा होता है इसलिए आपको 12वीं कक्षा में आपको अच्छे नंबर लाने हैं।
  • सभी कॉलेज के अलग-अलग मेरिट मापने की पद्धति होती है इसलिए आपको सभी विषयों पर अच्छे से कार्य करना है।
  • यदि आपके पास पढ़ाई के अलावा अन्य सर्टिफिकेट तो यह आपके लिए अच्छा है पढ़ाई के अलावा अन्य प्रमाण पत्र दिखाने पर आपको विशेष छूट दी जाती है। फार्मेसी कॉलेज में प्रवेश करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे नंबर प्राप्त करना पड़ेगा।
  • Entrance Exam में होने वाली परीक्षाओं के विषय सूची को ध्यान में रखकर पढ़ें। 
  • एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कम से कम 1 वर्ष पहले शुरू कर दें। 

D Pharma Course Ke liye Sarkari College

कॉलेजों का नामस्थानऔसत शुल्क रूपए
फार्मेसी के सरकारी कॉलेज, कराडमहाराष्ट्र₹25,000
दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्चनई दिल्ली₹26,000
रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थानमुंबई₹30,000
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसीमहाराष्ट्र₹80,000
मद्रास मेडिकल कॉलेजचेन्नई₹42,000
फार्मेसी कॉलेजउत्तर प्रदेश ₹35,000
गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ फार्मेसीऔरंगाबाद₹60,000
जादवपुर विश्वविद्यालयपश्चिम बंगाल₹7,000
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालयवडोदरा₹80,000
सरकारी फार्मेसी संस्थानबिहार₹4,00,000

D Pharma Course Ke Private College

कॉलेज के नामस्थानऔसत शुल्क रूपए
जेएनयूदिल्ली₹81,000
ऐडम्स यूनिवर्सिटीकोलकाता₹95,000
ब्रेनवेयर यूनिवर्सिटीकोलकाता₹2,00,000 
सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसचेन्नई₹50,000
कर्नाटक कॉलेज ऑफ फार्मेसीबेंगलुरु₹80,000
दी ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ फार्मेसीबेंगलुरु₹50,000
अवंती एजुकेशनल सोसायटीहैदराबाद₹3,800
इंदिरा कॉलेज ऑफ़ फार्मेसीपुणे₹80,000
सिद्धांत कॉलेज ऑफ फार्मेसीपुणे₹70,000

डी फार्मा कोर्स किसे करनी चाहिए

  1. जो छात्र स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह डी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं।
  2. जीने डी फार्मा कोर्स का पाठ्यक्रम अच्छा लगता है उन्हें।
  3. डी फार्मा के लिए छात्र 12वीं कक्षा में 50% अंक से उत्तर इन होना चाहिए वह भी विज्ञान के क्षेत्र से।
  4. जो छात्र डी फार्मा के पाठ्यक्रम में कौशल ता हासिल कर लिया है उसे 

D Pharma में करियर के विकल्प

डी फार्मेसी एक ऐसा कोर्स है जिसमें आपको बहुत से नौकरी के विकल्प मिल जाते हैं, इस कोर्स को पूरा करने के बाद नौकरी के अलावा आप चाहें तो अपना खुद का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं।

यदि आप डी फार्मा का कोर्स पूरा करने के बाद किसी कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार के पोस्ट हासिल हो सकते हैं जैसे

पोस्ट के नामसैलरी
Pharmacist ₹1,99,000
Scientific Officer₹6,47,000
Production Executive₹3,42,000
Analytical Chemist₹4,30,000
Pathological Lab Scientist ₹3,25,000
Research & Development Executive₹5,67,000
Medical Transcriptionist₹250000

नौकरी के अलावा भी आपके पास डी फार्मा का अत्यंत महत्व है इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो आगे की जारी रख सकते हैं और उच्च शिक्षा के लिए आगे पढ़ाई कर सकते हैं या फिर तो आप नौकरी भी कर सकते हैं

कुछ और विकल्प है जो आप डी फार्मा कोर्स के बाद अपना सकते हैं।

  1. डी फार्मा कोर्स के बाद उच्च अध्ययन के लिए आप मास्टर का कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं।
  2. आप चाहे तो विभिन्न निजी और सरकारी अस्पतालों या फिर तो दवा दुकानों पर नौकरी कर सकते हैं।
  3. डी फार्मा कोर्स करने के बाद आप खुद का फार्मेसी व्यापार शुरू कर सकते हैं।
  4. अपना खुद का फार्मेसी स्टोर खोल सकते हैं।

B Pharma Or D Pharma Me Kya Antar Hai

दोनों ही एक प्रकार के कोर्स हैं पर दोनों ही अलग अलग प्रकार से किया जाता हैं दोनों में अंतर आप निचे देख सकते हैं

b pharma or d pharma me kya antar hai
B Pharma CourseD Pharma Course
4 वर्ष का कोर्स है2 वर्ष का कोर्स है
यह एक बैचलर कोर्स हैयह एक डिप्लोमा कोर्स है
इसमें विशेषज्ञता दी जाती हैइसमें विशेषज्ञता नहीं दी जाती 
इसमें आपको राष्ट्रीय लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता हैइसमें राज्य लेवल पर एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है 

निष्कर्ष

तेज रफ्तार से बदलती हुई इस दुनिया में स्वास्थ्य संबंधित रोजगार दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस दौरान बड़े-बड़े स्वास्थ्य निर्माता उभर कर सामने आ रहे हैं, वह अपनी कंपनी के माध्यम से अलग-अलग सुविधा जनता को देख कर पैसे कमा रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़े: Graduation Kaise Kare

डी फार्मा एक ऐसा कोर्स है जिसे कर लेने के बाद आपके पास ढेरों विकल्प आ जाते हैं जो आपके करियर में काम आता है। निश्चित रूप से डी फार्मा स्वास्थ्य से संबंधित होने के कारण इतना प्रसिद्ध है इसलिए जो लोग स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं वह अवश्य डी फार्मा का कोर्स करें।

मित्रों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी जैसे D Pharma Kya Hota Hai, D Pharm Course Details In Hindi और डी फार्मा में नौकरी के अवसर आपको अच्छी लगी होगी।

यदि आप चाहें तो हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। आपका हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद। 

2 thoughts on “D Pharma Kya Hota Hai और B Pharma Se Iska Kya Antar Hai In Hindi”

Leave a Comment