होम » टेक्नोलॉजी » जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं | Jio Phone Me Instagram Kaise Download Kar Skate Hain 2022

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं | Jio Phone Me Instagram Kaise Download Kar Skate Hain 2022

यदि आप एक ऐसे उपयोगकर्ता हैं जो जियो फोन का इस्तेमाल करता है तो आप जरूर यह सोचते होंगे कि जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं या ऑनलाइन जियो फोन में इंस्टाग्राम ऐप कैसे डाउनलोड कर खोल सकते हैं तो आज आपके इन्हीं सवालों का उत्तर इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं | Jio Phone Me Instagram Kaise Download Kar Skate Hain 2022

जियो फोन की लोकप्रियता बढ़ने के साथ-साथ लोगों की जरूरत भी इससे बढ़ने लगी है और इसी जरूरतों को देखते हुए अब इंस्टाग्राम भी जियो फोन पर चलाया जा सकता है। आज मैं आपको ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप ऑनलाइन जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड करके चला सकते हैं।

यह तरीका आपको थोड़ा कठिन लग सकता है लेकिन जब आप इस तरीके का इस्तेमाल अपने जियो फोन में करने लगेंगे तो आपको जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आइए जानते हैं ऑनलाइन जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के तरीके।

यह भी पढ़ें: Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Hindi Me

जियो मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं

ऑनलाइन जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के तरीके में आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा तब जाकर आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम चला सकते हैं। हमने यहां जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के तरीके को स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ समझाया है। जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

चरण 1: सर्वप्रथम आपको अपने जियो मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर जाना है।

jio phone me instagram kaise chalaye

चरण 2: इसके बाद आप अपने जियो फोन के मेन मीनू में जाएं और सेटिंग विकल्प का चयन करें।

चरण 3: जिओ फोन के सेटिंग मैं जाकर “मोबाइल नेटवर्क और डाटा” के विकल्प पर क्लिक करें।

चरण 4: इसके बाद अपने जियो फोन के “डाटा कनेक्शन” को “On” या चालू करें जिससे आपका मोबाइल ऑनलाइन हो जाएगा।

चरण 5: अब दुबारा अपने जियो फोन के “मेन मीनू” में जाएं और “Internet” या ब्राउज़र विकल्प का चयन करें जिससे इंटरनेट ब्राउज़र खुल जाएगा।

चरण 6: इंटरनेट ब्राउजर खुलने के बाद “Search” विकल्प का चयन करें और सर्च बॉक्स में “instagram” लिखकर सर्च करें।

चरण 7: सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करने के बाद इंस्टाग्राम से संबंधित सभी पेज आपको गूगल पर प्रदर्शित हो जाएंगे जहां आपको “www.instagram.com” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।

चरण 8: अब इंस्टाग्राम आपसे “लॉगइन” या “ साइन अप” करने के लिए कहेगा। अगर आप एक नए यूजर हैं तो आप साइन अप करें और यदि आप पहले से ही इंस्टाग्राम के यूजर हैं तो लॉगइन वाले विकल्प पर क्लिक करें। यहां मैं लॉगइन वाले उदाहरण को लेकर चलता हूं जैसा की फोटो में दिखाया गया है।

jio phone me instagram kaise chalaye

चरण 9: इसके बाद इंस्टाग्राम आपसे आपका “User ID” और “Password” पूछेगा जहां आपको अपने पुराने इंस्टाग्राम यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर लॉगइन बटन पर क्लिक करना है।

jio phone me instagram login

चरण 10: अब आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल पूरी तरह से जियो फोन में खुल जाएगा जहां से आप अपने इंस्टाग्राम को जियो फोन में चला सकते हैं।

jio phone me instagram kaise chalaye

इस संपूर्ण प्रक्रिया में मैंने लॉगिन वाले उदाहरण को दिखाया है। अगर आप एक नए इंस्टाग्राम यूजर बनना चाहते हैं तो “साइन अप” करके भी जियो फोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं। साइन अप करने के लिए केवल आपसे आपका “मोबाइल नंबर” पूछा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Instagram पर Followers बढ़ने वाला App जिस का इस्तेमाल कर के आप Follower और Likes बढ़ाये

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड करें?

जियो मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड कैसे करें इस बात की जानकारी ना तो इंस्टाग्राम और ना तो जिओ के द्वारा दी गई है इसलिए आप इंस्टाग्राम एप को जियो फोन में डाउनलोड करने की असफल प्रयास मत कीजिए।

इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड करने के लिए जियो फोन में कोई ऐसा विकल्प नहीं दिया गया है जिससे कि आप इंस्टाग्राम को डाउनलोड कर सके लेकिन यदि आपका प्रश्न जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं इससे संबंधित है तो यह संभव है कि आप जियो फोन में इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Tarika Online Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye Hindi Me

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

गूगल से लेकर यूट्यूब तक आपको कई सारे ऐसे तरीके देखने को मिल जाएंगे जो जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड करने और उसे चलाने का दावा करती है पर मैं आपको बता दूं “JIO Company” या “इंस्टाग्राम” ने किसी भी प्रकार का अधिकारिक दावा नहीं किया है जिससे कि इंस्टाग्राम को जियो फोन में चलाया जा सके।

jio phone me instagram kaise download kare

इसलिए मैं सभी जियो फोन उपयोगकर्ता को यह बता देना चाहता हूं कि आप बेकार मेंगूगल या फिर यूट्यूब में जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं या जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं इस प्रकार की चीजें लिख कर सर्च ना करें क्योंकि आधिकारिक रूप से कोई ऐसा तरीका नहीं है जिससे कि इंस्टाग्राम को जियो फोन में डाउनलोड किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Mobile Phone, PC और TV पर जिओ टीवी ऐप डाउनलोड कैसे करें FREE लाइव टीवी चैनल देखने के लिए

प्रश्न और उत्तर

क्या जियो फोन में इंस्टाग्राम ऐप उपलब्ध है?

नहीं, जियो फोन में इंस्टाग्राम ऐप उपलब्ध नहीं है क्योंकि जियो फोन एक छोटा फोन है और इसमें विभिन्न प्रकार की सुविधाएं एक साथ नहीं दी गई है इसलिए आप जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम को जियो फोन में कैसे चला सकते हैं?

इंस्टाग्राम को जियो फोन में चलाने के लिए आप जियो फोन में दिए गए ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं और वहां से आप आसानी से जिओ इंटरनेट ब्राउजर के माध्यम से इंस्टाग्राम चला सकते हैं।

ऑनलाइन इंटरनेट पर इंस्टाग्राम कैसे चलाएं?

इंटरनेट पर इंस्टाग्राम चलाने के लिए आपको इंटरनेट ब्राउजर की जरूरत होगी और इंटरनेट ब्राउज़र के इस्तेमाल से आप ऑनलाइन इंस्टाग्राम के www.instagram.com ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं और वहां से इंस्टाग्राम को चला सकते हैं।

जियो फोन इंस्टाग्राम क्यों डाउनलोड नहीं होता है?

जियो फोन में इंस्टाग्राम इसलिए नहीं डाउनलोड होता है क्योंकि यह एक एंड्रॉयड फोन नहीं है या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है इसलिए आप जियो फोन में इंस्टाग्राम डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन मोबाइल फोन में पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम एक लोकप्रिय फोटो और वीडियो साझा करने वाली प्लेटफार्म है जहां सभी लोग अपने अपने फोटो और वीडियोस को शेयर करते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं और आपके पास कोई एंड्राइड फोन नहीं है तो आप यह कार्य अपने जियो फोन से भी कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं और जिओ मोबाइल फोन में इंस्टाग्राम एप कैसे डाउनलोड करें तथा ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से इंस्टाग्राम कैसे चला सकते हैं के ऊपर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

जियो फोन में इंस्टाग्राम चलाने के तरीके के ऊपर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के बटन के माध्यम से शेयर करें ताकि अन्य जियो फोन उपयोगकर्ता भी अपने जियो फोन पर इंस्टाग्राम चला सके।

जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव आपके मन में हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं हम उसका उत्तर आपको अवश्य देंगे।

टेक्नोलॉजी से संबंधित इसी प्रकार की रोचक जानकारियों को रोजाना अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं और भी अतिरिक्त जानकारियों को अभी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट newinhindi.in पर जाएं।

1 thought on “जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं | Jio Phone Me Instagram Kaise Download Kar Skate Hain 2022”

Leave a Comment