होम » जानकारी » Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Hindi Me

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Hindi Me

क्या आप जानते हैं? की Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai यदि नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़ें वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर Followers होना बहुत ही जरूरी है, जितने ज्यादा Follower आपके इंस्टाग्राम पर होंगे उतना ही ज्यादा आप उससे पैसे की कमाई कर सकते हैं।

instagram par sabse jyada followers kiske hai

आधुनिक समय में छोटे बड़े सभी स्तर के लोग इंस्टाग्राम का प्रयोग करने लगे हैं जिससे इंस्टाग्राम की व्यक्तिगत आय भी पिछले सालों के मुकाबले बढ़ी है। जिन लोगों के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स अधिक होते हैं वह अलग-अलग माध्यम से अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का इस्तेमाल करके पैसे कमाते हैं।

पहले तो इंस्टाग्राम की लोकप्रियता यूरोपीय देशों में अधिक थी पर अब यह भारत में भी काफी लोकप्रिय हो गया है इसलिए आजकल के नौजवान इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। व्यवसायिक दृष्टिकोण से इंस्टाग्राम को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से ज्यादा अच्छा माना गया है।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने के बहुत से फायदे हैं जैसे बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट से संबंधित पोस्ट डालने के लिए पैसे देती है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

हम आपको आज कुछ ऐसे तथ्य बताएंगे जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे उस तथ्यों को जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं वर्ल्ड और भारत में।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai World Me

विश्व में 30 सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले का नाम दिया गया है जिसमें आप Follower की संख्या और उनका कार्यक्षेत्र साथी वह कौन से देश से संबंध रखते हैं इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी लिस्ट को ध्यान से पढ़ें।

नंबरनामफॉलोअर्सकार्यक्षेत्रदेश
1इंस्टाग्राम408कंपनीअमेरिका
2क्रिस्टीयानो रोनाल्डो333फुटबॉल खिलाड़ीस्पेन
3द रॉक265फिल्म एक्टरअमेरिका
4एरियाना ग्रांडे262 सिंगर अमेरिका
5काइली जेनर261सिंगर और एक्ट्रेसअमेरिका
6लियोन मेसी256फुटबॉल खिलाड़ीस्पेन
7सेलिना गोमेज255सिंगर और एक्ट्रेसअमेरिका
8किम कार्दशियन248सिंगर और एक्ट्रेसअमेरिका
9बेयोंसे203सिंगरअमेरिका
10जस्टिन बीबर192सिंगरकेनेडा
11केंडल जेनर185सिंगरअमेरिका
12नेट जिओ181टीवी चैनलअमेरिका
13ख्लोए कार्डेशियन178एक्ट्रेस अमेरिका
14टेलर स्विफ्ट175सिंगरअमेरिका
15जेनिफर लोपेज172सिंगरअमेरिका
16नाईकी170कंपनीअमेरिका
17नेमार160फुटबॉल खिलाड़ीब्राजील
18निकी मिनाज154सिंगरअमेरिका
19विराट कोहली147क्रिकेट खिलाड़ीभारत
20माइली साइरस143सिंगरअमेरिका 
21कॉर्टनी कार्दशियन139एक्ट्रेस अमेरिका
22कैटी पेरी133सिंगरअमेरिका
23केविन हार्ट121अभिनेताअमेरिका
24देमि लोवाटो114सिंगरअमेरिका 
25 कार्डी बी107एक्टरअमेरिका
26एलेन डेजेनेरेस105एक्ट्रेसअमेरिका 
27रिहाना105सिंगर अमेरिका
27जैंडाया105मॉडलअमेरिका 
28 रियल मेड्रिड103फुटबॉल क्लबस्पेन
29एफसी बर्सिलोना100फुटबॉल क्लबस्पेन 

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai India Me

इस सूची में आपको भारत के 30 सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वालों का नाम दिया गया है इसमें भी आप उनके नाम के साथ साथ फॉलोवर्स की संख्या और उनका कार्यक्षेत्र जिससे हुए संबंधित रखते हैं आप पढ़ सकते हैं यह सूची केवल भारतीय स्तर पर है। 

नंबरनामफॉलोअर्सकार्यक्षेत्र
1विराट कोहली145क्रिकेट खिलाड़ी
2प्रियंका चोपड़ा68अभिनेत्री
3श्रद्धा कपूर65अभिनेत्री
4नेहा कक्कर62गायिका
5दीपिका पादुकोण60अभिनेत्री
6नरेंद्र मोदी59नेता
7आलिया भट्ट55अभिनेत्री 
8जैकलिन फर्नांडीस54अभिनेत्री
9अक्षय कुमार54अभिनेता
10कैटरीना कैफ53अभिनेत्री
11अनुष्का शर्मा52अभिनेत्री
12सनी लियोन47अभिनेत्री
13दिशा पटानी45अभिनेत्री 
14सलमान खान43अभिनेता
15कृति सेनन42अभिनेत्री
16उर्वशी रौतेला40अभिनेत्री
17वरुण धवन38अभिनेता
18रितिक रोशन37अभिनेता
19रणवीर सिंह36अभिनेता
20महेंद्र सिंह धोनी35क्रिकेट प्लेयर 
21सारा अली खान35अभिनेत्री
22कपिल शर्मा34कॉमेडियन
23परिणीति चोपड़ा33अभिनेत्री
24जन्नत जुबेर33टिक टॉक गर्ल
25सोनम कपूर31अभिनेत्री
26नोरा फतेही31अभिनेत्री 
27टाइगर श्रॉफ31अभिनेता
28शाहिद कपूर30अभिनेता
29सचिन तेंदुलकर30क्रिकेट खिलाड़ी
30गुरु रंधवा28सिंगर 

दोस्तों अब आपने जान लिया किInstagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai अब हम आपको कुछ तथ्य बताते हैं जिसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे, आइए उन तथ्यों को जानते हैं।

Indian Facts : Sabse Jyada Followers On Instagram

  1. विराट कोहली भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले व्यक्ति हैं।
  2. विराट कोहली एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका पूरे विश्व में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है 
  3. कपिल शर्मा एकमात्र ऐसे कॉमेडियन है जिसका भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  4. भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाला अभिनेता अक्षय कुमार है।
  5. नरेंद्र मोदी भारत में एकमात्र ऐसा नेता है जिसके सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं ।
  6. नेहा कक्कड़ भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली सिंगर है।
  7. प्रियंका चोपड़ा भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली महिला है।
  8. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाने वाली अभिनेत्री है।
  9. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी सेलिब्रिटी है जिसके विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  10. आलिया भट्ट के पास भारतीय नागरिकता नहीं है ।

World Indian Facts : Sabse Jyada Followers On Instagram

  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पाने वाले व्यक्ति हैं।
  2. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो एकमात्र ऐसे फुटबॉल प्लेयर हैं जिनका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  3. क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी कमाई का लगभग 30% हिस्सा इंस्टाग्राम से कम आते हैं।
  4. ड्वेन जॉनसन जिनको आप  दी रॉक के नाम से भी जानते हैं वह विश्व के एकमात्र कलाकार हैं जिनका सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  5. दी रॉक एकमात्र ऐसे पहलवान भी हैं जिनका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  6. एरियाना ग्रांडे एकमात्र सिंगर है जिसका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  7. गायिका एरियाना ग्रांडे एकमात्र ऐसी महिला सिंगर है जिसका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  8. एरियाना ग्रांडे एकमात्र ऐसी महिला है जिसका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  9. काइली जेनर एकमात्र ऐसी अभिनेत्री है जिसका विश्व में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है।
  10. जस्टिन बीबर एकमात्र ऐसे पुरुष सिंगर है जिनका इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स का लोग क्या करते हैं?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने के बहुत सारे फायदे हैं हम इन सभी फाइलों को कुछ पॉइंट्स में समझते हैं जिससे हमें यह समझ में आ जाएगा कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स का लोग क्या करते हैं।

  1. स्पॉन्सर पोस्ट:  बड़ी-बड़ी कंपनियों से पैसे लेकर उसके कंपनी का प्रचार अपने इंस्टाग्राम पर करते हैं जिससे उन्हें काफी कमाई होती है।
  2. एफिलिएट मार्केटिंग:  इंस्टाग्राम पर जिसके अधिक फॉलोअर्स हैं वह अलग-अलग कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर वहां के प्रोडक्ट को अपने  इंस्टाग्राम में एफिलिएट लिंक के साथ पोस्ट करते हैं।
  3. ब्रांडिंग करना:  मान लीजिए बाजार में कोई नया कंपनी आता है और वह अपनी ब्रांडिंग करना चाहता है तो वह अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले लोगों को पैसे देकर अपने कंपनी का नाम का प्रचार करवाते हैं।
  4. इंस्टाग्राम रील्स:  इंस्टाग्राम रिल्स पर View  के अनुसार पैसे देता है इसलिए जिसके सबसे ज्यादा Follower होते हैं उनके रिल्स पर अधिक View  आती है और वह अधिक पैसे कमा पाते हैं।
  5. डोनेशन पोस्ट:  इसके माध्यम से लोग ऑनलाइन फंडिंग करवाते हैं जिसमें वह लोगों से अपनी आर्थिक मदद मांगता है लोग उन्हें सीधे बैंकों में पैसे ट्रांसफर करके उनकी मदद करते हैं। इस माध्यम से आप करोड़ों रुपए जुटा सकते हैं। 

यह भी जरूर पढ़े: Instagram Par Followers Badhane Wala App

निष्कर्ष

दोस्तों इंस्टाग्राम पर यदि आप अपना फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो आपको रोजाना पोस्ट करनी चाहिए क्योंकि वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स होना अत्यधिक जरूरी हो गया है क्योंकि आप कितने लोकप्रिय हैं इसकी तुलना लोग अक्सर इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स से करते हैं इसके अतिरिक्त यदि आप इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ा लेते हैं तो आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

अब आप लोगों ने जान लिया होगा की Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai आशा करता हूं कि हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप चाहें तो इस जानकारी को अपने दोस्तों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर कर सकते हैं।

दोस्तों यदि आपके मन में इंस्टाग्राम से जुड़ी हुई कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। धन्यवाद

12 thoughts on “Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Hindi Me”

  1. Followers badba na he

    • Ok!

  2. Nice

    • Thanks Bhai!

  3. सर आपने बहुत ही ज्यादा अच्छी जानकारी शेयर की है। आप इसी तरह की जानकारी लेकर आते रहे।

  4. sir apane bahut hi achchi jankari share ki hai

    • हमे यह सुनकर अच्छा लगा की आपको यह जानकारी अच्छी लगी!

  5. 2k Bada do flowers Instagram Id @mr_kelash_king

    • कैलाश भाई, आप इन एप्स में किसी एक को ट्राई करके देखें आपको इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Leave a Comment