होम » जानकारी » अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? (May 2022)

अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? (May 2022)

इस बात की चर्चा हमेशा लगी रहती है कि इस वक्त यानी 2022 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है इसी चीज के बारे में आज हम जानेंगे और दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट देखेंगे कि कौन-कौन से वह व्यक्ति हैं जो अभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं।

अमेरिका की एक प्रसिद्ध बिजनेस पत्रिका फॉर्ब्स जो हर महीने दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन हैं इस बात की पुष्टि करते हुए एक लिस्ट जारी करती है जिससे हमें यह पता चलता है कि अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?

दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी का नाम

अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? (May 2022)

फोर्ब्स पत्रिका में दुनिया का सबसे अमीर आदमी की सूची में हमेशा परिवर्तन आता रहता है क्योंकि अमीर आदमियों की संपत्ति में उनके व्यापार के मुताबिक उतार-चढ़ाव होता रहता है।

2022 में दुनिया का सबसे अमीर आदमी की सूची कुछ इस प्रकार से है।

1. एलन मस्क ($246 बिलियन डॉलर)

SpaceX और Tesla Company के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $246 अरब डॉलर की संपत्ति है। 

एलन मस्क की उम्र 50 वर्ष है और वह अमेरिका के Texas शहर में रहते हैं इन्होंने अपनी पढ़ाई Stanford विश्वविद्यालय से पूरी की थी। एलन मस्क बचपन से ही काफी बुद्धिमान हुआ करते थे, उनमें नई चीजों की खोज करने की अद्भुत क्षमता थी।

शुरुआत के दिनों में एलन मस्क छोटे-छोटे Video Game बनाया करते थे बाद में जाकर उन्होंने Zip2 और X.com की भी रचना की जो आगे चलकर PayPal.com के रूप में प्रसिद्ध हुई।

यह भी पढ़ें: Telegram App कहां का है? इसका मालिक कौन है?

उनके पास अधिक पूंजी ना होने की वजह से उन्हें PayPal.com को दूसरी कंपनी को बेचना पड़ा उसके बाद उन्होंने SpaceX और Tesla जैसी कंपनियों का भी निर्माण किया जो आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है।

2. बर्नार्ड अरनॉल्ट ($158 बिलियन डॉलर)

LVMH कंपनी के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) अभी दुनिया का तीसरा सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $158 अरब डॉलर की संपत्ति है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की उम्र 72 वर्ष है और वह फ्रांस के पेरिस शहर में रहते हैं।

बर्नार्ड अरनॉल्ट पेशे से एक इंजीनियर है जो शुरुआत के दिनों में अपने पिता के कंस्ट्रक्शन कार्य में अपना हाथ बढ़ाया करते थे। 1971 में उन्होंने अपने पिता के कंस्ट्रक्शन कार्य की जिम्मेदारी संभाली और उसे एक Real State कंपनी Ferinel Inc में बदल दीया।

बाद में जाकर 1984 में उन्होंने Luxury Goods कंपनी Christian Dior और Le Bon Marche को अपने हिस्से में लिया और उसे आगे लेकर गए उसके बाद उन्होंने LVMH कंपनी में सबसे अधिक शेयर खरीदे जिसकी वजह से आज वह LVMH कंपनी के मालिक हैं। 

यह भी पढ़ें: OYO Company क्या है

3. जैफ बेजोस ($150 बिलियन डॉलर)

Amazon कंपनी के मालिक जैफ बेजॉस (Jeff Bezos) अभी दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $150 अरब डॉलर की संपत्ति है। जैफ बेजॉस की उम्र 57 वर्ष है और वह अमेरिका के Washington शहर में रहते हैं शुरुआत के ही दिनों से इनकी रूचि व्यापार में थी जिसकी वजह से इन्हें छोटे-मोटे नौकरी को छोड़ना भी पड़ा, बचपन में जैफ बेजॉस काफी गरीब हुआ करते थे।

जैफ बेजॉस ने 1994 में Amazon.com की रचना की जहां वह सिर्फ किताबों को बेचा करते थे, धीरे धीरे Amazon.com बड़ी होती चली गई और आज यह दुनिया के बड़े कंपनी में से एक है। बाद में जाकर उन्होंने Space Company Blue Origin की स्थापना की और साथ ही Online AWS तथा Prime Video की शुरुआत भी की जो आज के समय में बहुत प्रसिद्ध है।

इन सबके अलावा जैफ बेजॉस के पास अमेरिकी Newspaper कंपनी Washington Post के $250 मिलियन डॉलर का Share मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Chingari App क्या है? इसे डाउनलोड करके वीडियो कैसे बनाएं?

4. बिल गेट्स ($129 बिलियन डॉलर)

Microsoft कंपनी के मालिक बिल गेट्स (Bill Gates) अभी दुनिया के चौथे सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $129 अरब डॉलर की संपत्ति है।

बिल गेट्स की उम्र 66 वर्ष की है और वह अमेरिका के Washington शहर में रहते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई Havard विश्वविद्यालय से पूरी की जहां उनका दोस्त Paul Allen हुआ करते थे।

बिल गेट्स और उनके दोस्त ने मिलकर Computer Software Micrpsoft को बनाया जो आज के समय में कंप्यूटर की दुनिया में सबसे बड़ी ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) है।

बाद में जाकर बिल गेट्स ने Microdsoft Press और Microsoft Server को भी बनाया साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने सॉफ्टवेयर के साथ हार्डवेयर प्रोडक्ट बनाना भी शुरू किया।

5. वारेन बफेट ($116 बिलियन डॉलर)

Berkshire Hathaway कंपनी के मालिक वारेन बुफेट (Warren Buffet) आज दुनिया का दसवां सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $116 अरब डॉलर की संपत्ति है। वारेन बुफेट की उम्र 91 वर्ष की है और वह Nebraska में रहते हैं। वारेन बुफेट बचपन से ही तेज दिमाग के थे और उन्हें निवेश का बड़ा शौक था।

14 साल के वारेन बुफेट ने 1962 में Berkshire Hathaway कंपनी में निवेश करना शुरू किया और 1965 आते आते उनके पास Berkshire Hathaway कंपनी के सबसे ज्यादा व्यक्तिगत Share थे। 1962 में वारेन बुफेट मात्र 14 साल के थे और वह पहले ऐसे बच्चे थे जिसने इतनी कम उम्र में Income Tax भरी थी।

इसके बाद 1967 में Trade के जरिये वारेन बुफेट Berkshire Hathaway कंपनी के मालिक बन गए और उन्होंने उस कंपनी को बड़ा करते हुए Insurance की सेवाएं भी जोड़ दी और आज Berkshire Hathaway निवेश की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी है। इसके अलावा वारेन बुफेट के पास Dairy Queen, Duracell, GEICO और Kraft Heinz जैसी बड़ी कंपनी में भी अच्छे खासे Share मौजूद है।

6. लैरी एलिसन ($135 बिलियन डॉलर)

Oracle कंपनी के मालिक लैरी एलिसन (Larry Ellison) अभी दुनिया का पांचवा सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $135 अरब डॉलर की संपत्ति है।

लैरी एलिसन की उम्र 77 वर्ष है और वह US के Hawaii द्वीप पर रहते हैं उन्होंने 1966 ने Chicago विश्वविद्यालय को छोड़ दिया और कैलिफ़ोर्निया जाकर कंप्यूटर प्रोग्रामर के रूप में नौकरी करने लगे।

उसके बाद उन्होंने 1977 में नौकरी छोड़ कर SDL की स्थापना की जो 1982 में जाकर Oracle के रूप में प्रसिद्ध हुई और आज यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है। 

यह भी पढ़े: जाने Beta Version का हिंदी मतलब क्या होता है?

इन सबके अलावा लैरी एलिसन के पास Tesla कंपनी के बोर्ड मेंबर हैं और Hawaii द्वीप को उन्होंने पूरी तरह से $300 मिलियन डॉलर देकर खरीद लिया है।

7. लैरी पेज ($126 बिलियन डॉलर)

Google Inc कंपनी के मालिक लैरी पेज (Larry Page) दुनिया के छठवें सबसे अमीर आदमी है जिनके पास कुल $126 अरब डॉलर की संपत्ति है।

लैरी पेज की उम्र 48 वर्ष है और वह अमेरिका के California शहर में रहते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई Stanford विश्वविद्यालय से पूरी की जहां उनका दोस्त Sergey Brin हुआ करते थे।

Sergey Brin और Larry Page ने मिलकर Google को बनाया था बाद में यह दुनिया की सबसे बड़ी Search Engine कंपनी बन गई। अभी टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल की मुख्य कंपनी Alphabet सबसे बड़ी कंपनी है।

इसके अलावा दोनों दोस्तों ने मिलकर Android की रचना की जो स्मार्टफोन की दुनिया में लगभग 60 फ़ीसदी की हिस्सेदारी रखती है।

8. सेर्गेई ब्रिन ($121 बिलियन डॉलर)

Google Inc कंपनी के मालिक सेर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) दुनिया के सातवें सबसे अमीर आदमी हैं जिनके पास कुल $121 अरब डॉलर की संपत्ति है।

सेर्गेई ब्रिन की उम्र 48 वर्ष है और वह अमेरिका के California शहर में रहते हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई Stanford विश्वविद्यालय से पूरी की जहां पर उन्होंने दोस्त के रूप Larry Page को पाया। 

Sergey Brin और Larry Page ने Google को 1998 में बनाया था बाद में यह दुनिया की सबसे बड़ी Search Engine कंपनी बन गई। अभी टेक्नोलॉजी की दुनिया में गूगल की मुख्य कंपनी Alphabet सबसे बड़ी कंपनी है।

यह भी पढ़े: Google का असली मालिक और CEO कौन है?

इन सबके अलावा दोनों दोस्त के पास Android, Youtube, Google Pay, Google Lens, Google Pixel, Gmail जैसी बड़ी कंपनियां है।

9. मार्क जुकरबर्ग ($118 बिलियन डॉलर)

Facebook कंपनी के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) अभी दुनिया का आठवें सबसे अमीर आदमी है जिसके पास कुल $118 अरब डॉलर की संपत्ति है।

मार्क जुकरबर्ग का उम्र 37 वर्ष है और वह अमेरिका के California शहर में रहते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई Havard विश्वविद्यालय से 2004 में की।

मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक के आईडिया के लिए हावर्ड विश्वविद्यालय को छोड़ दिया और पूरी तरह से फेसबुक पर काम करने लगे और 2008 में फेसबुक को बनाकर लॉन्च कर दिया गया।

इसके बाद उन्होंने Facebook के साथ-साथ अन्य कंपनी जैसे Instagram, Whatsapp को अपने साथ जोड़ा और उसके मालिक बन गए।

यह भी पढ़े: Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai Hindi Me

2022 में उन्होंने Facebook, Instagram, Whatsapp, Private Core जैसी अपनी अन्य कंपनी के लिए एक मुख्य कंपनी का निर्माण करते हुए Meta Verse का निर्माण किया।

10. स्टीव बाल्मर ($107 बिलियन डॉलर)

Los Angeles Clippers कंपनी के मालिक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) अभी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिनके पास कुल $107 अरब डॉलर की संपत्ति है।

स्टीव बाल्मर की उम्र 65 वर्ष है और वह अमेरिका के Washington शहर में रहते हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई Stanford विश्वविद्यालय से की जो 1980 में अधूरी रह गई।

उन्होंने 1980 में Microsoft Company को Join किया जहां वे वर्ष 2000 में माइक्रोसॉफ्ट के CEO बने और 2011 में Skype कंपनी को $8.5 अरब डॉलर में खरीद लिया।

उसके बाद उन्होंने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट को छोड़ दिया और Los Angeles की बास्केटबॉल टीम Clippers को $2 अरब डॉलर में खरीद लिया।

स्टीम के पास Microsoft कंपनी के 4% शेयर मौजूद है जिसकी वजह से आज वह दुनिया के अमीर आदमी में गिने जाते हैं।

यह भी पढ़े: जानो मुक्त Trade क्या है?

दुनिया का सबसे अमीर आदमी की लिस्ट January 2022

यहां हमने संक्षिप्त रूप से दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट दी है जिससे आप आसानी से दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन कौन है? यह जान सकते हैं।

सूची में आदमी के नाम, संबंधित कंपनी, कुल संपत्ति और उनके देश का नाम भी दिया गया है जिससे आप को समझने में और आसानी होगी। 

क्रमांकअमीर आदमी के नामकंपनीकुल संपत्ति देश
1एलोन मस्कTesla, SpaceX$246 अरबअमेरिका
2बर्नार्ड अरनॉल्टLVMH$158 अरब फ्रांस
3जैफ बेजॉसAmazon$150 अरबअमेरिका
4बिल गेट्सMicrosoft$129 अरबअमेरिका
5गौतम अडानीinfrastructure, commodities$126 अरबभारत
6वारेन बुफेटHathaway$116 अरबअमेरिका
7मुकेश अम्बानीReliance$105 अरबभारत
8लैरी एलिसोंSoftware$102 अरबअमेरिका
9लैरी पेजGoogle$98 अरबअमेरिका
10सेर्गेई ब्रिनGoogle$94 अरबअमेरिका

यह Forbes Magazine के मुताबिक वर्तमान दिसंबर 2022 में दुनिया के सबसे अमीर आदमी की सूची है।

यह भी पढ़े: जाने 20 ऐसे गेम जो पब्जी से लाख गुना अच्छा है

प्रश्न और उत्तर

दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है?

दुनिया का सबसे अमीर आदमी “Elon Musk” है जो SpaceX और Tesla कंपनी के मालिक हैं जिसके पास लगभग $266 अरब डॉलर मौजूद है।

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी कौन है?

दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी “Jeff Bezos” है जो Amazon कंपनी के मालिक हैं जिनके पास लगभग $198 अरब डॉलर है।

क्या बिलगेट दुनिया का सबसे अमीर आदमी है?

नहीं, बिल गेट दुनिया के सबसे अमीर आदमी हुआ करते थे लेकिन अब उनके स्थान पर “एलन मस्क” हैं अभी वह चौथे नंबर पर आते हैं।

भारत का सबसे अमीर आदमी कौन है?

भारत का सबसे अमीर आदमी “मुकेश अंबानी” है जो रिलायंस कंपनी के मालिक हैं इनके पास लगभग $93 अरब डॉलर है।

यह भी पढ़े: जाने CRM क्या है? और CRM का Full Form

निष्कर्ष

सामाजिक विकास में इन सभी अमीर आदमी का बहुत बड़ा योगदान होता है जिस देश में जितना अमीर आदमी होगा वह देश उतना ही अमीर कहलाएगा।

हम आशा करते हैं आपको हमारी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है (और दुनिया के सबसे अमीर आदमी की List 2022 के ऊपर यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

जानकारी अच्छी लगी हो तो नीचे दिए गए फेसबुक और व्हाट्सएप के बटन को दबाकर इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Duniya Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai के विषय में कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बता सकते हैं।

इसी प्रकार की रोचक जानकारियों को रोजाना पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

2 thoughts on “अभी दुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है? (May 2022)”

Leave a Comment