होम » सरकारी योजना » Mission Prerna Kya Hai In Hindi

Mission Prerna Kya Hai In Hindi

Mission Prerna In Hindi : दोस्तों आज हम लोग बात करेंगे Mission Prerna Kya Hai और इस मिशन के अंतर्गत कौन-कौन सी सुविधाएं जनता को दिया जाएगा।

सरकार आए दिन देश को कैसे आगे बढ़ाना है इसके लिए नई नई योजना और इसके मिशन लाते रहते हैं। आइए जानते है मिशन प्रेरणा क्या है?

मिशन प्रेरणा

प्राथमिक शिक्षाओं को बेहतर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा Mission Prerna को 4 सितंबर 2019 को शुरू किया गया था। जिसके अंतर्गत बच्चों के प्राथमिक शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा।

mission prerna kya hai

बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकारअपनी कोशिशों में जुटी हुई है, क्योंकि यदि बच्चों की प्राथमिक शिक्षाएं अच्छी होंगी तो वह आगे चलकर एक महान व्यक्तित्व बन सकते हैं।

उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार ने इस दिशा में एक महान कदम उठाते हुए “Mission Prerna”  की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता का पता प्रेरणा तालिका द्वारा लगाया जाएगा।

प्रेरणा तालिका के तहत कक्षा 1 से 5 के छात्र छात्राओं के लिए एक विशेष सूची तैयार की जाएगी जिसमें हर कक्षा के बच्चों में एक निश्चित विषय में कितनी जानकारी होनी चाहिए इसका ब्यावरा रहेगा इसी सूची को प्रेरणा सूची कहते हैं।

सरकार का यह कदम जनता द्वारा बहुत सराहा जा रहा है।

मिशन प्रेरणा क्या है? | What is Mission Prerna

योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा “मिशन प्रेरणा” जारी किया गया जो एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा स्तर को बढ़ाया जाएगा और बच्चों के आधारभूत शिक्षा की स्तर को सुनिश्चित किया जाएगा।

इसमें राज्य के लगभग 1.4 लाख से भी ज्यादा स्कूलों को शामिल किया जाएगा। Mission Prerna का लक्ष्य मार्च के 2022 तक रखा गया है, इसमें कक्षा 1 से 5 तक के छात्र छात्राओं की मूलभूत शिक्षा का आकलन किया जाएगा।

mission prerna kya hai in hindi
Mission Prerna Data 20-7-21

Mission Prerna के अंतर्गत राज्य के 75 जिलो के 1.4 लाख से अधिक विद्यालयों शिक्षक और छात्र छात्राओं को लाभ प्राप्त होगी। बच्चों की बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाना ही इस मिशन का लक्ष्य है।

प्रेरणा तालिका में बच्चों के द्वारा लाए गए अंक को एकत्रित रूप से लिखा जाएगा और इसे और बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा, सभी जिलों के प्रशासन अपनी-अपनी जिलों में इस मिशन को सही रूप से संचालित करेंगे और इसका निरीक्षण करेंगे।

Mission Prerna का लक्ष्य Kya Hai March 2022

योगी आदित्यनाथ के सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा का लक्ष्य मार्च 2022 तक हासिल करने का है। राज्य के 75 जिलों में प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता को 2022 तक अच्छा बना दिया जाएगा ऐसा सरकार का मानना है।

इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने राज्य के शिक्षा मंत्री और जिला पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि वह अपने अपने स्तर पर इस लक्ष्य को हासिल करने में काम करें।

Mission Prerna की लक्ष्यों को देखते हुए राज्य के सभी पदाधिकारी और स्कूल के शिक्षकों पर दबाव बन गया है कि वह अपने स्तर पर सही से काम करें और बच्चों की बुनियादी शिक्षा को मजबूत बनाएं।

कोरोना के चलते Mission Prerna पर बहुत बड़ा असर पड़ा है, लेकिन फिर भी सरकार अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है, सरकार इस दौरान भी शिक्षकों को Online Education System के जरिए बच्चों की शिक्षा Continues रखने के लिए निर्देश दे रही है।

mission prerna kya hai

यदि आपको सरकार के इस Mission Prerna की उपलब्धियां और Number Data देखना है तो आप इनके Offical वेबसाइट “Prernaup.in” पर जाकर देख सकते हैं। वहां आपको लाइव डाटा देखने को मिल जाएगा। 

Mission Prerna को समर्थन

सुरेश रैना भी Mission Prerna को समर्थन देते हुए कहां है कि बच्चों को मौलिक कौशल सीखना इस उम्र में सही है यदि माता-पिता इस उम्र में बच्चों के शिक्षक बन जाए तो बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास बेहतर रूप से होता है।

बच्चों का बोलना, पढ़ना, रंगों को पहचानना आदि बुनियादी शिक्षाएं हैं, जिसे हर माता-पिता को अपने बच्चों को सिखाना चाहिए।

प्रश्न और उत्तर

मिशन प्रेरणा को कब शुरू किया गया था?

उत्तर प्रदेश के राज्य सरकार द्वारा Mission Prerna को 4 सितंबर 2019 को शुरू किया गया था।

मिशन प्रेरणा लक्ष्य क्या है?

सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा का लक्ष्य मार्च 2022 तक हासिल करने का है। राज्य के 75 जिलों में प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता को 2022 तक अच्छा बना दिया जाएगा ऐसा सरकार का मानना है।

मिशन प्रेरणा सूची क्या है?

प्रेरणा तालिका के तहत कक्षा 1 से 5 के छात्र छात्राओं के लिए एक विशेष सूची तैयार की जाएगी जिसमें हर कक्षा के बच्चों में एक निश्चित विषय में कितनी जानकारी होनी चाहिए इसका ब्यावरा रहेगा इसी सूची को प्रेरणा सूची कहते हैं।

निष्कर्ष : Mission Prerna Kya Hai In Hindi

दोस्तों आशा करता हूं आपको हमारी Mission Prerna Kya Hai In Hindi जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि इसके अंतर्गत आपके मन में कोई और प्रश्न है तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

जरूर पढ़े: Pradhan Mantri Kanya Ashirwad Yojana

आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Mission Prerna Kaisa लगा या हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। यदि आप चाहें तो इस जानकारी को अपने Facebook और Whatsapp पर शेयर कर सकते हैं। जिससे सभी को मिशन प्रेरणा की विस्तृत जानकारी मिल सके।